ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
घनसाली:-
टिहरी जनपद के नैलचामी स्थित थार्ती भटवाड़ा के पास सुबह-सुबह प्रकृति ने अपना कहर बरपाया। जनपद की नैलचामी घटी पहले से ही कई आपदाएं झेल चुकी जबकि आज सुबह बादल फटने से क्षेत्र की सड़कें, सिंचाई नहरें, पेयजल लाइन सब क्षतिग्रस्त हो कर आपदा की भेंट चढ़ गई।
वहीं ग्रामीण कपिल बडोनी, प्रमोद बिष्ट और राजेंद्र सजवाण ने बताया कि सुबह 7 बजे जैसे ही ग्रामीण अपने दैनिक कार्यों के लिए घर से बाहर निकल रहे थे, तभी अचानक देखते ही देखते थार्ती भटवाड़ा गांव के ऊपर से तेज आवाज के साथ काफी मलवा आ गया। तेज मलवे ने अपने साथ लोगों के खेत खलिहानों से खेतीबाड़ी सब बर्बाद हो गई। अपने खेतों पर टकटकी लगाए बैठे किसानों को हल्के भरे खेतों में मलवे के अलावा और कुछ नहीं दिख रहा । बादल फटने से नैलचामी गाढ़ का जलस्तर भी काफी बढ़ा हुआ है वहीं तहसील प्रशासन भी सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों के नुकसान का आकलन कर रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक किसी प्रकार के जनहानि की कोई सूचना नहीं है ।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...