Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali: खतलिंग महायात्रा का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन।

20-09-2024 04:16 PM

पंकज भट्ट-,घनसाली:- पांच दिवसीय 40 वीं खतलिंग हिमालय जागरण यात्रा महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों व विचार गोष्ठी के साथ समापन हो गया है।

टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक के घुत्तू में पहाड़ के गांधी स्व0 इंद्रमणि बडोनी द्वारा संचालित 40 वर्षों से चली आ रही प्रसिद्ध खतलिंग महायात्रा का  

समापन बडोनी की मूर्ति पर माल्यर्पण कर किया गया है।समापन समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाहक दिनेश सेमवाल ने कहा कि स्व0 बडोनी की सकारात्मक सोच के कारण ही छेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन,पलायन तथा रोजगार जैसी बुनियादी जन सुविधाएं कुछ हद तक उपलब्ध हो रही है ।जहां आज पहाड़ पलायन की बड़ी त्रासदी झेल रहा है वही बडोनी ने उस समय ही पहाड़ की जवानी को रोकने के लिए स्कूल, व पर्यटन यात्राएं संचालित की है जिसका लाभ स्थानिय लोगो को मिल रहा है।उन्होंने कहा कि खतलिंग भी अमरनाथ से कम नहीं है अगर जरूरत है इसे संवारने की,उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग मिला तो एक दिन यह यात्रा अमरनाथ जैसे संचालित होगी। उन्होंने यात्रा के संयोजक सूर्य प्रकाश सेमवाल द्वारा यात्रा के मिशन और विजन के लिए किए जा रहे कार्य की सराहना की है। समापन समारोह के अवसर पर नवजीवन इंटर कॉलेज घुतु के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी है ।

इस दौरान, कार्यक्रम अध्यक्ष वीरेंद्र सेमवाल, कार्यक्रम संयोजक सूर्य प्रकाश सेमवाल, इंद्रमणि बडोनी कला मंच के अध्यक्ष लोकेंद्र दत्त जोशी, तेजराम सेमवाल, बचल सिंह रावत, बालकृष्ण नौटियाल, नारायण लाल शाह, कुंवर सिंह रावत, भरत सिंह नेगी, गोविंद बडोनी, भजन, कमल नयन सेमल्टी, सोहन लाल रतूड़ी, कुलदीप फौंदणी, नित्यानंद कोठियाल, समन सिंह, सोहन लाल रतूड़ी, वीर सिंह राणा, शिव सिंह राणा, आदि लोगो ने विचार व्यक्त किये । ‌


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarkashi: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सीखें गुर।
Uttarkashi: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सीखें गुर। 29-09-2024 06:35 AM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी - दिल्ली गणतंत्र दिवस 2025 परेड के चयन को लेकर उत्तरकाशी के तीन इंटरकालेज में 106 एनसीसी केडेट्स ने प्रतिभाग किया राजकीय इंटर कालेज नौगांव, राजकीय इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ और कीर्ति इंटरकाले...