Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali: पर्यावरण मित्रों के साथ धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती।

17-10-2024 09:25 PM

घनसाली, टिहरी 

 गुरुवार को महाकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर पर्यावरण मित्रों के द्वारा नगर पंचायत घनसाली के पुराने कार्यालय भवन में बड़ी धूमधाम से मनाई गई, इस अवसर पर "इंद्रमणी बड़ोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के संयोजक एवं ख्यातिलब्ध, लोकप्रिय कवि आदरणीय बेलिराम कंसवाल के द्वारा महर्षि वाल्मीकी को पहली संस्कृत कविता (आदिकाव्य) के रचयिता, जिसे दुनिया भर में महाकाव्य रामायण (भगवान राम की कहानी) के रूप में जाना जाता है, इसलिए उन्हें आदिकवि या प्रथम कवि - भारत के कवियों का कवि कहा जाता है। 

 

मा निषाद प्रतिष्ठांत्वम् गमः शाश्वतीः समाः ।

यत्क्रौंच मिथुनादेकम् अवधि: काममोहितम् ।।

 

अर्थात्:- हे निषाद ! तुमको अनंत काल तक प्रतिष्ठा, शांति न मिले, क्योंकि तुमने प्रेम, प्रणय-क्रिया में लीन असावधान क्रौंच पक्षी के जोड़े में से एक की हत्या कर दी।

   वाल्मीकि जी के अंतर्मन क्रोध और दुःख से निकला हुआ, यह संस्कृत का पहला श्लोक के रूप में प्रख्यात है तथा उन्होंने वाल्मीकि जी पर अपनी एक कविता "आदिकवि की गाथा का मैं कितना गुणगान करूं ,

नतमस्तक हो सबसे पहले, चरणों में प्रणाम करूं.... कविता की प्रस्तुति दी गयी.. 

     इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष एडवोकेट लोकेन्द्र दत्त जोशी, उपाध्यक्ष आर.वी.सिंह, मीडिया प्रभारी बॉबी श्रीवाल, सांस्कृतिक मंत्री प्रकाश बिज्लवाण, नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष शंकरपाल सिंह सजवाण, व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ0 नरेंद्र डंगवाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विकास सेमवाल, निवर्तमान सभासद सुरवीर रावत, निवर्तमान सभासद यशपाल सिंह पंवार, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष संदीप बड़ोनी, रुकम लाल राई सहित तमाम पर्यावरण मित्र प्रबुद्धजन सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच के महामंत्री विनोद कुमार ने किया। 

   


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...