ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...


घनसाली:-
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा स्थित भारतीय जनता पार्टी के हुलानाखाल मंडल के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने विधायक शक्ति लाल शाह व विकासखंड की प्रमुख श्रीमती वसुमति घणाता जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ममता नोटियाल हुलानाखाल मंडल के अध्यक्ष दिनेश गुसाईं ,महामंत्री राजीव गुसाईं, मण्डल उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमाईं क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेन्द्र रावत ,रुकम लाल राही , ,कीर्तिराम थपलियाल , देवी प्रसाद काला , सोसल मीडिया प्रभारी विकास गुसाईं , वााासुदेव सेमवाल , उमादत्त नोटियाल , की गरिमामय उपस्थिति मेंंवसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर मंजाड़ी रिजॉर्ट में योग दिवस मनाया ।।
इस अवसर पर विकासखंड के कनिष्ठ उप प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल ने अपनी शारीरिक दक्षता का परिचय देते हुए सभी को योग करवाया ।
विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि योग एक कला है जो हमारे शरीर, मन और आत्मा को एक साथ जोड़ता है और हमें मजबूत और शांतिपूर्ण बनाता है। योग आवश्यक है क्योंकि यह हमें फिट रखता है, तनाव को कम करने में मदद करता है और समग्र स्वास्थ्य को बनाए रखता है और एक स्वस्थ मन ही अच्छी तरह से ध्यान केंद्रित करने में सहायता कर सकता है।
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...