घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने सीएम धामी से की मुलाकात, बेलेश्वर और पिलखी को उप जिला चिकित्सालय बनाए जाने की रखी मांग, मुख्यमंत्री ने दिए घोषणा पत्र में शामिल करने के निर्देश
04-11-2025 07:47 AM
देहरादून।
घनसाली विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर विधायक शक्ति लाल शाह लगातार सक्रिय हैं। इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर अपने क्षेत्र की प्रमुख स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
विधायक शाह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान कहा कि घनसाली क्षेत्र के बेलेश्वर और पिलखी जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का अत्यधिक अभाव है। यहां के लोगों को गंभीर बीमारियों या आपातकालीन स्थिति में नई टिहरी या देहरादून जैसे दूरस्थ स्थानों तक जाना पड़ता है, जिससे कई बार मरीजों की जान तक खतरे में पड़ जाती है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इन दोनों स्थानों — बेलेश्वर और पिलखी — को उप जिला चिकित्सालय (Sub District Hospital) का दर्जा दिया जाए, ताकि स्थानीय जनता को बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक की मांग को गंभीरता से लेते हुए संबंधित सचिव को निर्देश दिए कि इस प्रस्ताव को आगामी सरकारी घोषणा पत्र में शामिल किया जाए। सीएम ने कहा कि सरकार का उद्देश्य अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है, और पर्वतीय क्षेत्रों की जरूरतों को प्राथमिकता दी जाएगी।
विधायक शक्ति लाल शाह ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम घनसाली क्षेत्र की बड़ी आबादी के लिए राहत भरा साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार से क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की सुविधाएं मिल सकें।