Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali, tehri news: प्रदेश भर में अजय भट्ट विद्यामंदिर के छात्रों का दबदबा बरकरार।

26-05-2023 09:27 PM

चमियाला, टिहरी:- 

    उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2023 में अजय भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्रीकोट चमियाला (टिहरी गढ़वाल) के 4 छात्रों ने प्रदेश की वरीयता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। हाईस्कूल में कृष्णा पंवार सुपुत्र श्री प्यार सिंह पंवार/श्रीमती ममता देवी ने 500 में से 482 अंक(96.4% प्रदेश में 13 वाँ स्थान), अंकित रावत सुपुत्र श्री संजय रावत/श्रीमती संगीता देवी ने 477 अंक (95.4%18 वाँ स्थान) शिवम् सेमवाल सुपुत्र स्व0 गजेन्द्र दत्त सेमवाल/श्रीमती सरला देवी ने 471 अंक (94.2%24 वाँ स्थान) इंटरमीडिएट में आशुतोष व्यास सुपुत्र द्वारिका प्रसाद व्यास/श्रीमती विजया देवी ने 500 में से 464 अंक (92.8%प्रदेश में 22वाँ स्थान) चारों मेधावी छात्रों एवं उनके अभिभावकों को विद्यालय में बुलाकर प्रधानाचार्य सुरेन्द्र दत्त मैठाणी एवं सभी आचार्य बंधु/ बहिनों ने मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दी।विद्यालय का परीक्षा परिणाम हाईस्कूल का 97% एवं इंटरमीडिएट का 98% रहा।

    वहीं विगत वर्षों छात्रों का परीक्षाफल सफल और प्रदेश भर में लगातार टॉप सिस्ट में रहने पर छात्रों और अभिभावकों ने इसका श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र दत्त मैठाणी व समस्त शिक्षकों को दिया है।


ताजा खबरें (Latest News)

New tehri: राहुल गांधी को लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर कांग्रेसियों ने केक काटकर किया मिष्ठान वितरण।
New tehri: राहुल गांधी को लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर कांग्रेसियों ने केक काटकर किया मिष्ठान वितरण। 28-06-2024 05:19 AM

नई टिहरी - अखिल भारतीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमेठी के सांसद राहुल गांधी जी को लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने पर कांग्रेस जनों में खुशी की लहर है।जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राण...