ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
घनसाली:-
विगत शुक्रवार सुबह से लापता शिक्षक बाल गोविंद थपलियाल का शव शनिवार को पुलिस व एस डी आर एफ ने स्थानीय लोगो की मदद से भिलंगना नदी से बरामद कर दिया है।जिसका पंचनामा भरकर पी एच सी पिलखी में पी एम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।दिवंगत शिक्षक का अंतिम संस्कार श्रीकोट के पास बालगंगा नदी के तट पर किया जाएगा। बता दें कि अजय भट्ट विद्या मंदिर इंटर कालेज श्रीकोट में गणित विषय के पद पर तैनात 41 वर्षीय शिक्षक बालगोविंद थपलियाल शुक्रवार सुबह घर से अचानक गायब हो गए थे। जिनकी स्कूटी बालगंगा डिग्री कालेज के पास खड़ी मिली। लोगों ने आशंका के चलते भिलंगना नदी में खोजबीन की तो उनकी स्कूटी की चाभी,चप्पलें व डायरी के साथ सुसाईड नोट नदी के किनारे मिला। जिसके बाद उनके नदी में कूदकर आत्महत्या की संभावना प्रबल हो गई।
पुलिस व एस डी आर एफ ने आज सुबह उनका शव नदी से खोज निकाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य एस डी मैठाणी ने बताया कि आजकल बोर्ड परीक्षाएं चल रही है तथा वे परीक्षा प्रभारी भी थे।लेकिन उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया वे तथा पूरा स्टॉफ इससे सकते में है। दिवंगत अपने पीछे दो नाबालिक बच्चो व पत्नी को छोड़ गए है। बेटा अपने ही विद्यालय में कक्षा 6 में जबकि बेटी सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ रही है। सौम्य व मृदु व्यवहार के साथ ही छात्रों में अत्यंत प्रिय दिवंगत बालगोविंद के चले जाने से जहां छात्रों, शिक्षकों व अभिभावक दुखी है तो वहीं उनकी पत्नी व बच्चो का रो रोकर बुरा हाल है।जिन्हें आस पड़ोस के लोग सांत्वना देने में लगे है।
इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन टीम में एसडीआरएफ के एसआई पंकज खरोला, राकेश रावत, कविंद्र चौहान, नीरज खंडूरी, रंजीत सहित स्थानीय पुलिस के जवान मौजूद रहे।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...