Ghansali: झूठा शपथ पत्र देने पर प्रधान प्रत्याशी का नामांकन खारिज
11-07-2025 06:31 AM
घनसाली: शौचालय का झूठा शपथ पत्र देना प्रधान पद की प्रत्याशी को भारी पड़ गया। जांच में पाया गया कि शपथ पत्र बनाने के बाद प्रत्याशी ने शौचालय बनाया। जिस कारण उसका आवेदन निरस्त हो गया। प्रधान पद पर दो ही प्रत्याशी मैदान में थे। अब भिमलेथ गांव में निर्विरोध प्रधान बनना तय है। भिलंगना
ब्लॉक की आरगढ़ पट्टी के भिमलेथ गांव में ग्राम प्रधान का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित हैं। इस पद पर गांव की आरती देवी और गीता देवी ने नामांकन कराया। पंचायत चुनाव में प्रत्याशी को अपना शौचालय होने का शपथ पत्र देना जरूरी है। आरोप है कि प्रधान पद की प्रत्याशी गीता देवी ने 4 जुलाई को शपथ पत्र देकर बताया
कि उसका शौचालय है लेकिन दूसरी प्रत्याशी आरती देवी ने बताया कि प्रत्याशी ने शपथ पत्र देने के बाद 5 जुलाई को शौचालय बनवाया है। इसकी जांच एआरओ ने कराई, जिसमें पाया गया कि शपथ पत्र देने के बाद ही प्रत्याशी ने शौचालय बनवाया। जिसके चलते आरओ संतोष उपाध्याय ने गीता देवी का नामांकन निरस्त कर दिया।