Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali: विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर पिलखी अस्पताल में बेरोजगार फार्मासिस्टों ने मरीजों को वितरित किए फल।

25-09-2024 08:55 PM

जहां दवा-वहां फार्मासिस्ट, फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़।

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ द्वारा किया गया मरीजों को फल वितरण व जागरूकता अभियान कार्यक्रम।

टिहरी/घनसाली:

पंकज भट्ट- विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर बुधवार बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ टिहरी द्वारा जिला अध्यक्ष सतीश नेगी एवं जिला उपाध्यक्ष अनूप सेमवाल के नेतृत्व में संघ से जुड़े फार्मासिस्टों ने जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में मरीजों को फल व जूस वितरण कर साथ ही लोगों को दवाओं के वितरण में फार्मासिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में संघ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में कार्यरत वरिष्ठ फार्मासिस्ट जीत सिंह घनाता एवं विनोद नौटियाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया व सभी स्वास्थ्य कर्मियों को मिठाई खिलाकर विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया।


संघ के प्रदेश सचिव दिवाकर भट्ट ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं। इन पर समाज और विभाग का बड़ा दारोमदार है। फार्मासिस्ट स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक फार्मासिस्ट समाज में कई जरूरी कार्य करता है। जिसमें मरीजों को सही सलाह देना, उनका सही इलाज करना और उनके लिए दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल है। फार्मासिस्ट के इसी योगदान के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल 25 सितंबर को वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया जाता है। 


वहीं संघ के प्रदेश संयोजक अमित जोशी व जिला अध्यक्ष सतीश नेगी ने कहा कि इस बदले परिवेश में भी फार्मासिस्ट पूर्ण रूप से तत्परता दिखाते हुए कोविड टेस्टिंग, ट्रेसिंग एवं ट्रीटमेंट में अग्रणी भूमिका में रहे हैं। कोविड काल के दौरान कई फार्मासिस्ट साथी देश की सेवा करते हुए संक्रमित भी हुए। फार्मासिस्ट एक ऐसी दुनिया में योगदान करते हैं, जहां हर कोई सुरक्षित, प्रभावी, गुणवत्ता और सस्ती दवाओं के साथ स्वास्थ्य प्रौद्योगिकियों के साथ-साथ दवा देखभाल सेवाओं तक पहुंच से लाभांवित होता है। वहीं उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से मांग करते हुए कहा कि सरकार को फार्मासिस्टों के खाली पदों को तत्काल भरना चाहिए जिससे स्वास्थ्य आरोग्य केंद्रों में फार्मासिस्ट आम जन मानस को दवाईयों की और प्राइमरी इलाज की सुविधा होगी जबकि 26 हजार से अधिक फर्मिस्ट अभी भी बेरोजगार हैं।

इस दौरान संघ द्वारा अस्पताल में भर्ती सभी मरीज, ओपीडी मरीज व तीमारदारों को फल व जूस का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में संघ के प्रदेश संयोजक अमित जोशी , प्रदेश सचिव दिवाकर भट्ट, सतीश नेगी, प्रमोद बिष्ट , राखी भंडारी , अखिलेश डंगवाल , राजेश चौहान, संदीप गुसाईं , संजय राणा , परमजीत, हरीश बडोनी , गणेश भट्ट सहित काफी संख्या में बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ के प्रशिक्षित फार्मासिस्ट मौजूद रहे ।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...