ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
घनसाली- भिलंगना रेंज की पट्टी हिंदाव के पूर्वाल गाँव में तीन वर्षीय बालक को अपना निवाला बनाने वाले गुलदार को ढेर करने के आदेश मिल गये हैँ, वन विभाग ने तत्काल गांव में दो शूटरों टीम की दो टीम बना कर तैनात कर दिये हैँ, साथ ही दो पिंजरे, ट्रेप कैमरे भी लगा दिये गये हैँ।
रविवार की शाम पुरवाल गांव में 5 बजे घर के आंगन में अन्य बच्चों के साथ खेल रहे मासूम राज(3) वर्ष को गुलदार ने घर के आंगन से उठा लिया था जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मोके पर जाकर विभाग द्वारा गाँव में दो शूटर जॉय हुकल, तथा गम्भीर सिंह भंडारी को गुलदार को ढेर करने के निर्देश दे दिये हैँ।डीएफओ पुनीत तोमर ने बताया की गुलदार को ढेर करने के आदेश मिल चुके हैँ, वंही दो शूटर तैनात कर दिये है, साथ ही दो पिंजरे, और दो जगहों पर आठ- आठ ट्रेप कैमरे लगा दिये गये हैँ, उन्होंने बताया की आहेतुक राशि के रूप में प्रभावित परिवार को दो लाख रुपये का चेक दे दिया गया है, उन्होंने बताया की जल्द ही गुलदार को ढेर कर दिया जायेगा। इस मोके पर ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता, पूर्व विधायक भीमलाल आर्य, जिला पंचयात सदस्य रघुवीर सजवाण, एसडीओ जानमेंजय रमोला, रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल, प्रधान संजय तिवारी, विक्रम सिंह घणाता, राजेंद्र सिंह, विजय रावत आदि लोगों ने पीड़ित परिवार को सत्वना दी है।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...