Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali: श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर वृक्षारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।

25-07-2024 01:29 PM

घनसाली, टिहरी 

पंकज भट्ट - टिहरी राजशाही के खिलाफ जेल में 84 दिन तक अमरण अनशन पर रहे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर भिलंगना ब्लॉक के तमाम विद्यालयों और कार्यालयों में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित और वृक्षारोपण कर उन्हें याद किया गया।

प्रखंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमियाला में खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतुरा ने शिक्षकों और छात्र छात्राओं के बीच श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर पुष्प अर्पित कर वृक्षारोपण किया और बच्चों को श्रीदेव सुमन की जीवनी पर विस्तृत जानकारी दी।

बीईओ सुमेर कैंतुरा और प्रधानाचार्य मनोज नौटियाल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 84 दिन की हड़ताल अपने आप में एक अनोखा आंदोलन था, जिस आंदोलन की बदौलत आज टिहरी उत्तरकाशी की जनता को राजतंत्र से मुक्त होकर प्रजातंत्र में शामिल होने का अवसर मिला। वहीं इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं निहारिका, कोमल, आरती अनिता अमीशा, ईशा ने तमाम सांस्कृतिक और देश भक्ति गीत और कविताएं भी प्रस्तुत की। साथ ही सभी छात्रों द्वारा श्रीदेव सुमन की जीवनी पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुशील सेमवाल, कुसुम रावत, गीतारानी सहित तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

छोटे-छोटे पार्किंगों के लिए स्थान चिन्ह्ति कर प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध करायें- डीएम दीक्षित
छोटे-छोटे पार्किंगों के लिए स्थान चिन्ह्ति कर प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध करायें- डीएम दीक्षित 10-02-2025 08:49 PM

टिहरी:- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के तहत प्रस्तावित/निर्माणाधीन/स्वीकृत पार्किंगों के संबंध में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने पार्किंगों के भू...