ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा पंजीकरण किया गया। कृत्रिम अंगों का भी वितरण भी किया गया, 4 व्हील चेयर 08 छड़ी, 1वाकर,2 जोड़ी बैशाखी। 60 दिव्यागपत्र जारी किए गए (मानसिक -13हड्डि ऑर्थो -18,आँख -14 कान- 11) , 56 UDID कार्ड के आवेदन प्राप्त किया गया तथा 128वृद्धा पेंशन, 08किसान पेंशन, 45विधवा पेंशन, 24दिव्यांग पेंशन आदि का सत्यापन किया गया। इस अवसर पर आंनद बिष्ट, रामकुमार, जयवीर रावत, करण सिंह घनाता, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, सहायक समाज कल्याण अधिकारी भूपेंद्र महर, क्षेपंस जितेन्द्र कठैत, प्रधान गनगर सुनील सेमवाल, संजय पंवार, राजेश चौहान चंद्रमोहन राणा ,अनुज चौहान एवम स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर मोइन खान, डॉक्टर विनय, डॉक्टर वरुण रावत, डॉक्टर नीरज, डॉक्टर मिश्रा जी, वरिष्ट सहायक रजत । राफेल संस्थान से गंगा देवी आदि उपस्थित थे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...