Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali: ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन, उपकरण व प्रमाण पत्र वितरित किए।

21-11-2024 06:36 PM

घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा पंजीकरण किया गया। कृत्रिम अंगों का भी वितरण भी किया गया, 4 व्हील चेयर 08 छड़ी, 1वाकर,2 जोड़ी बैशाखी। 60 दिव्यागपत्र जारी किए गए (मानसिक -13हड्डि ऑर्थो -18,आँख -14 कान- 11) , 56 UDID कार्ड के आवेदन प्राप्त किया गया तथा 128वृद्धा पेंशन, 08किसान पेंशन, 45विधवा पेंशन, 24दिव्यांग पेंशन आदि का सत्यापन किया गया। इस अवसर पर आंनद बिष्ट, रामकुमार, जयवीर रावत, करण सिंह घनाता, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, सहायक समाज कल्याण अधिकारी भूपेंद्र महर, क्षेपंस जितेन्द्र कठैत,  प्रधान गनगर सुनील सेमवाल, संजय पंवार, राजेश चौहान चंद्रमोहन राणा ,अनुज चौहान एवम स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर मोइन खान, डॉक्टर विनय, डॉक्टर वरुण रावत, डॉक्टर नीरज, डॉक्टर मिश्रा जी, वरिष्ट सहायक रजत । राफेल संस्थान से गंगा देवी आदि उपस्थित थे। 


ताजा खबरें (Latest News)

सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू में स्थानीय विधायक संजय डोभाल की अनदेखी।
सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू में स्थानीय विधायक संजय डोभाल की अनदेखी। 17-04-2025 08:38 PM

उत्तरकाशी:- संजय रतूड़ी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सिलक्यारा सुरंग के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में भाग लिया. 853 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस 4.531 किमी लंबी डबल लेन सुरंग चारधाम यात्रा के लिए म...