घनसाली:- हैड़ीबैंड-सेम, नौल बासर मोटर मार्ग पर पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक गंभीर रूप से घायल।
05-01-2023 03:42 PM
घनसाली, टिहरी:-
हैड़ीबैंड-सेम, नौल बासर मोटर मार्ग पर पिकअप दुर्घटनाग्रस्त।
देर शाम 6 बजे के लगभग हुआ वाहन दुर्घटनाग्रस्त।
टिहरी जनपद के बालगंगा तहसील का मामला।
सेम बासर से चमियाला की और जा रहा था पिकअप वाहन।
सेम बासर के सेमसारी के पास से गैरगढ़ गदेरे में गिरा पिकअप वाहन।
मंदिर में मौजूद संत ने दी स्थानीय लोगों को वाहन दुर्घटनाग्रस्त की सूचना।
सेम प्रधान ने तत्काल प्रशासन को कराया अवगत।
वाहन संख्या UK11CA0334 सड़क से काफी गहरी खाई में गिरा।
वाहन में सिर्फ चालक था सवार ।
चालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा।
चालक का नाम विरेन्द्र लाल, पता चमियाला बताया जा रहा।
घनसाली पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद।
तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ मौके पर मौजूद।
इस मौके पर एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन, घनसाली, विक्रम सिंह नेगी प्रधान सेम, जितेंद्र सिंह कठैत सदस्य क्षेत्र पंचायत, प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, राजवीर नेगी, गुड्डू पैन्यूली, पूरन सिंह आदि लोगों रेस्क्यू कार्य में मदद की।