ताजा खबरें (Latest News)
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रुड़की और काशीपुर सर्कल के अंतर्गत स्थापित स्टील फैक्ट्री में बिजली चोरी की जांच ईडी तथा सीबीआई से कराए जाने की मांग करते हुए तहसीलदा...
लोकनिर्माण विभाग और सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप
घनसाली: विकास खंड भिलंगना की पट्टी नैलचामी के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के छ:स्वीकृत मोटर मार्गो पर निर्माण कार्य शुरू न किये जाने को लेकर धरना प्रदर्शन व चक्का जाम कर भूखहड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है।
विदित हो कि दो विकास खंडों भिलंगना औऱ कीर्तिनगर को जोड़ने वाले सबसे बड़े रिंग मोटर मार्ग भेलगडी से पांडव गांव मोटर मार्ग के निर्माण की मांग क्षेत्र के लोग व जनप्रतिनिधियों द्वारा विगत कई वर्षों से की जा रही है लेकिन सरकार व विभाग द्वारा कोई करवाई नही की जा रही है। माल्याकोट के युवा तुर्क प्रधान यशवंत सिंह गुसांई ने कहा कि उक्त मोटर मार्ग का निर्माण कार्य देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर लोक निर्माण विभाग द्वारा अपनी सीमा पांडवखाल तक किया गया है लेकिन घनसाली विधानसभा के लोक निर्माण विभाग द्वारा भेलगडी से पांडवखाल तक आज 10 वर्ष बाद भी सड़क नही बन पाई है जिससे दोनों विकास खंडों के लोगो को 60 से 70 किमी अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ रही है ।उन्होंने बताया कि उक्त सड़क को जोड़ने के लिए घनसाली की तरफ से मात्र दो से तीन किमी पर कार्य होना शेष है अगर यह मार्ग बन जाता तो यहां के लोग अपनी रिश्तेदारी-नातेदारी के साथ बड़ियारगढ़,लोस्तु श्रीनगर बहुत कम समय के साथ कम खर्चे में पहुंचेगे। गुसाईं ने बताया कि दुगरी अनुसूचित जाति बस्ती मोटर मार्ग,थौलधार सराली से धारगाव मोटर मार्ग,जगदी-बडियार गांव तीतरोंना मोटर मार्ग,डांगी मल्ड़ से थेलड़ी तक मोटर मार्ग,तथा ठेला पुल से भेलगडी तक भारी वाहनों की आवाजाही आदि ।उन्होंने कहा कि सडको का निर्माण कार्य न होने से लोगो को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है गांव में सड़क के अभाव में बुजुर्ग महिला पुरुषों के साथ बीमार व प्रसब बेदना से पीड़ित महिलाओं को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि जनहित मांगो को लेकर क्षेत्र की जनता व जनप्रतिनिधियों द्वारा 5 नवम्बर से मूलगढ़ में शासन प्रशासन व विभाग के खिलाफ जनांदोलन के साथ धरना प्रदर्शन चक्का जाम भूखहड़ताल करेंगे जिसकी जबाबदेही लोकनिर्माण विभाग एवं शासन प्रशासन की होगी।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रुड़की और काशीपुर सर्कल के अंतर्गत स्थापित स्टील फैक्ट्री में बिजली चोरी की जांच ईडी तथा सीबीआई से कराए जाने की मांग करते हुए तहसीलदा...