Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali: अवैध खनन पर छापेमारी से खनन माफियो में मचा हड़कंप, प्रशासन ने 6156 का काटा चालान।

11-09-2024 10:15 PM

बालगंगा नायब तहसीलदार ने की खनन माफियाओं पर ताबड़तोड़ छापेमारी।

खनन माफियाओं पर चला प्रशासन का बुल्डोजर ।

आम लोगों की शिकायतों पर हुई कार्रवाई। 

खनन माफियाओं से परेशान थे बालगंगा घटी के लोग।

पंकज भट्ट- घनसाली:- परगना घनसाली की बालगंगा तहसील के चमियाला-बूढ़ा केदार मोटर मार्ग पर बुधवार सुबह तहसील प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई जिसमें अवैध रूप से खनन कर सड़क के किनारे रखी रेत बजरी को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में नष्ट किया गया है।

नायब तहसीलदार

 बिरम सिंह पंवार ने बताया कि स्थानीय जनता द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बुधवार सुबह 4 बजे बालगंगा राजस्व प्रशासन की टीम के नेतृत्व में चमियाला से बूढ़ा केदार मोटर मार्ग पर 8 से 10 स्थानों पर अवैध रूप से इक्कठा की गई बजरी (रेत) को जेसीबी से ध्वस्त किया, वहीं बूढ़ा केदार में एक पिकअप को भी अवैध बजरी ले जाते पकड़ा गया जिसमें 1.5 घन मीटर अवैध बजरी को ध्वस्त कर 6156-/ का चालान काटा गया। 

नायब तहसीलदार बिरम सिंह पंवार ने बताया कि विगत कई दिनों से अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत की जा रही थी, जिसमें मंगलवार को राजस्व टीम गठित कर बुधवार सुबह 4 बजे चमियाला से बूढ़ा केदार मोटर मार्ग पर अवैध रूप से इक्कठा बजरी को ध्वस्त कर उचित कार्रवाई की गई। जिसमें राजस्व उपनिरीक्षक सहित होमगार्ड के जवान भी मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर
पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर 06-11-2025 08:48 PM

टिहरी गढ़वाल। घनसाली क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में उच...