Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

दुबई में संदिग्ध परिस्थितियों में घनसाली निवासी की मौत, परिवार ने लगाई सरकार से शव वतन लाने की गुहार।

17-10-2025 08:20 AM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल:- 

   विकासखंड भिलंगना के ग्राम पोखार निवासी रमेश सिंह रावत पुत्र कलम सिंह रावत (42 वर्ष) की अबू धाबी (दुबई) में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

ग्राम प्रधान सुषमा देवी ने बताया कि मृतक अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए रोज़गार की तलाश में दुबई गया था, लेकिन अचानक उसकी मृत्यु की सूचना मिलने से गांव में मातम छा गया।

मृतक अपने पीछे पत्नी रंजीता देवी और दो नाबालिग बच्चों को छोड़ गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने विधायक शक्ति लाल शाह, सीएम पुष्कर सिंह धामी व समाजसेवी रोशन रतूड़ी से अनुरोध किया है कि रमेश सिंह रावत का शव जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाए, ताकि परिजन अंतिम संस्कार कर सकें।

गांव के लोगों ने भी प्रशासन से मदद की अपील की है और सरकार से प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: घनसाली की बेटी प्रिया रावत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व
Tehri: घनसाली की बेटी प्रिया रावत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व 09-11-2025 10:17 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल।घनसाली क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण—भिलंग तहसील के ग्राम बजींगा (छेली) निवासी प्रिया रावत, पुत्री रणजीत सिंह रावत, का चयन अंडर-17 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रिया वर्तमान ...