दुबई में संदिग्ध परिस्थितियों में घनसाली निवासी की मौत, परिवार ने लगाई सरकार से शव वतन लाने की गुहार।
17-10-2025 05:50 PM
घनसाली, टिहरी गढ़वाल:-
विकासखंड भिलंगना के ग्राम पोखार निवासी रमेश सिंह रावत पुत्र कलम सिंह रावत (42 वर्ष) की अबू धाबी (दुबई) में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
ग्राम प्रधान सुषमा देवी ने बताया कि मृतक अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए रोज़गार की तलाश में दुबई गया था, लेकिन अचानक उसकी मृत्यु की सूचना मिलने से गांव में मातम छा गया।
मृतक अपने पीछे पत्नी रंजीता देवी और दो नाबालिग बच्चों को छोड़ गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने विधायक शक्ति लाल शाह, सीएम पुष्कर सिंह धामी व समाजसेवी रोशन रतूड़ी से अनुरोध किया है कि रमेश सिंह रावत का शव जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाए, ताकि परिजन अंतिम संस्कार कर सकें।
गांव के लोगों ने भी प्रशासन से मदद की अपील की है और सरकार से प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है।