Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

घनसाली एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने किया बाल विकास का निरीक्षण, कई कर्मचारी मिले नदारद, होगी बड़ी कार्रवाई।

20-12-2023 09:33 PM

घनसाली:- 

    उप जिलाधिकारी घनसाली शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी एवम सहायजी विकास अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती संगीता गोयल बाल विकास परियोजना अधिकारी दिनांक 14 दिसंबर 2023, श्रीमती उर्मिला, सुपरवाइजर दिनांक 20 दिसंबर 2023, श्रीमती हंसी देवी सुपरवाइजर दिनांक 12 दिसंबर 2023, श्री विनोद लाल आधार ऑपरेटर दिनांक 20 दिसंबर 2023 ,श्री सुनील नाथ ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दिनांक 12 दिसंबर 2023, श्रीमती  तुतला बडोनी दिनांक 18 -12 -2023, कार्यालय से  अनुपस्थित चल रहे हैं। सभी अनुपस्थित कार्मिकों का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जा रहा है तथा अग्रिम आदेश तक वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही ब्लाक कार्यालय  में सहायक  विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता हिमांशु सती,कॉर्डिनेटर अल्पना नेगी,सुष्मिता भंडारी एवम डाटा आपरेटर राखी अनुपस्थित पाए गए।एस डी एम ने बताया कि संबंधित कर्मियों का स्पष्टीकरण मा गया गया है तथा अग्रिम आदेश  तक उनके वेतन रोकने के आदेश दिए गए हों।उन्होंने बताया कि विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी  टिहरी गढ़वाल को प्रेषित की जा रही है।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...