ताजा खबरें (Latest News)
मनीष, नई दिल्ली करोल बाग के दो स्थानों पर आज की गई छापेमारी में, बड़ी मात्रा में नकली ऑटोमोटिव सामानों को जब्त किया गया। यह कार्रवाई होंडा द्वारा रेमफ्री सागर की टीम और सेंट्रल दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट Investigation यू...
घनसाली-15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल गदरपुर, उधम सिंह नगर के तत्वाधान में कमानडेंट सुरेश दरामवाल के निर्देशन में इंस्पेक्टर त्रेपन सिंह रावत एवम उनकी टीम द्वारा के. एस. डी. एस. आर. राजकीय इंटर कॉलेज ठेला,नैलचामी तहसील घनसाली मैं अपग्रेडेड स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम (SSP) के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, स्कूल स्टाफ एवं खेल महाकुंभ में आए हुए छात्र-छात्राएं एवं अध्यापकों को निम्न विषयों पर जानकारी दी गई । जिसमें रोल और रिस्पांसिबिलिटी आफ एनडीआरफ, सीपीआर, एफ बी ए ओ, ब्लीडिंग कंट्रोल, इमरजेंसी/नॉन इमरजेंसी मूव , फायर एमरजैंसी, बाढ़,भूकंप के दौरान क्या करें क्या ना करें और इंप्रोवाइज फ्लोटिंग डिवाइस के बारे में प्रदर्शन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भविष्य में आने वाली किसी भी प्रकार की इमरजेंसी से निपटने के लिए सीखने का प्रयास किया।
कार्यक्रम में टीम एनडीआरफ द्वारा विद्यालय को एक डिजास्टर मैनेजमेंट किट स्टरक्चर सहित , आपदा से संबंधित पोस्टर एवं कैलेंडर, पेन ड्राइव एवं सीडी ड्राइव भेंट की जो कि भविष्य में आने वाली किसी भी प्रकार की इमरजेंसी आने पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए इस्तेमाल की जा सके। अंत में टीम एन डी आ रफ द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए रिफ्रेशमेंट हेतु फूड पैकेट वितरण किये गये।
इस अवसर पर श्री श्याम बिहारी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज ठेला तथा विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
अंत में श्री श्याम बिहारी, प्रधानाचार्य के. एस. डी. एस. आर. राजकीय इंटर कॉलेज ठेला,नैलचामी तहसील घनसाली द्वारा टीम एनडीआरफ के कार्यो की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
मनीष, नई दिल्ली करोल बाग के दो स्थानों पर आज की गई छापेमारी में, बड़ी मात्रा में नकली ऑटोमोटिव सामानों को जब्त किया गया। यह कार्रवाई होंडा द्वारा रेमफ्री सागर की टीम और सेंट्रल दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट Investigation यू...