Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali, Tehri Garhwal: कांग्रेसियों ने किया मंत्री प्रेमचंद का पुतला दहन।

23-02-2025 07:20 PM

घनसाली:-   विधानसभा सत्र के दौरान पहाड़ियों पर आग बबूला और उत्तराखंड को गाली देने वाले सरकार में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ प्रदेशभर में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है, कई स्थानों पर सामाजिक संगठनों और कांग्रेस व रीजनल पार्टी के लोगों ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का शवयात्रा निकाल कर पुतला दहन किया गया वहीं रविवार को नगर पंचायत घनसाली में भी कांग्रेसियों ने प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जसवीर नेगी ने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं जबकि धामी की सरकार में इस तरह कही बड़बोले नेताओं की फौज खड़ी है जो उत्तराखंड को कुछ समझते ही है, उन्होंने कहा कि पहाड़ के लोगों ने संघर्ष कर उत्तराखंड लिया है आज वो लोग मंत्री बने हैं जिन्होंने कभी प्रधान भी नहीं बनना था न ही इनके परिवारों ने उत्तराखंड के लिए कोई शहादत दी है, विरोध कर रहे लोगों ने सरकार से प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की मांग की और सदन में बैठे विधानसभा अध्यक्ष सहित तमाम अन्य विधायकों और मंत्रियों की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन की शुरुआत घनसाली से हुई जिसके नायक स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी रहे हैं जबकि इस आंदोलन में सबसे अधिक घनसाली के लोगों ने भाग लिया था लेकिन आज घनसाली विधायक भी प्रेमचंद के प्रति मौन धारण कर बैठे हैं, प्रदर्शन कारियों ने कहा कि प्रेम चंद अग्रवाल जब भी घनसाली आएंगे तो उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे।

इस दौरान शशांक जोशी, अरुण टम्टा, विजय राणा, देव सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह बिष्ट, अजय शाह आदि तमाम लोग मौजूद रहे


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...