ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...


घनसाली: विगत कई दिनों से खनन माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी से सुर्खियों में चल रहे बालगंगा नायब तहसीलदार और प्रभारी तहसीलदार घनसाली बिरम सिंह पंवार ने सोमवार को बीईओ सुमेर सिंह कैंतुरा के साथ भिलंगना ब्लॉक के राजकीय इंटर कालेज पड़ागली औचक निरीक्षण किया। तहसीलदार बिरम सिंह पंवार ने बताया कि विद्यालय में पठन पाठन की कार्यप्रणाली काफी अच्छी है वहीं उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान तीन शिक्षक और 32 छात्र अनुपस्थिति पाए गए। वहीं उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए खेलने हेतु मैदान उपलब्ध नहीं है, जबकि भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान की पृथक-पृथक लैब भी उपलब्ध नहीं है। जबकि स्कूल के पास से गुजर रही विद्युत लाईन के पास स्थित पेडों की लोपिंग की आवश्यकता है और स्कूल झील के किनारे हैं और यहां सुरक्षा दीवार की नितान्त आवश्यकता है।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...