ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...


घनसाली- तहसील प्रशासन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में आकस्मिक छापेमारी कर अस्पताल की सेवाओं का जायजा लिया जिसमे सभी आवश्यक दवाइयां व सेवाएं दुरस्त पाई गई है।
भिलंगना ब्लाक के बेलेश्वर में 32 बेड के एक मात्र समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को क्षेत्र की जनता की स्वस्थ्य सुबिधा मुहैया कराने के लिए दो दशक पूर्व जनता की मांग पर खोला गया था जिसको पूर्व में सरकार द्वारा पीपी मोड़ में दिये जाने के बाद कई प्रकार की शिकायतें मिल रही थी जिसको क्षेत्र के लोगो ने सरकार से पुनः सरकार के अधीन संचालित करने के लिए आंदोलन भी किया था जिसके बाद सरकार द्वारा अस्पताल को पीपी मोड़ दे हटाकर अपने अधीन ही संचालित किया गया है जिसके बाद आज शनिवार को बाल गंगा के नायब तहसीलदार बिरम सिंह ने बेलेश्वर अस्पताल में आकस्मिक छापेमारी कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया ।उन्होंने बताया कि पूर्व में अस्पताल की शिकायतें थी जिसका छापेमारी कर निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि ओपीडी पंजिका,आवश्यक दवाइयों, मरीजों, आकस्मिक कक्ष, लेबर रूम तथा ऑपरेशनथेटर भर्ती मरीजों, साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया गया है जिसमे सभी व्यवस्थाये सुव्यवस्थित पाई गई है इस अवसर पर राजस्व उपनिरीक्षक विनोद नाथ, परवीन सिंह, प्रभारी अधिकारी शिव प्रसाद भट्ट, प्रमोद सेमवाल,सुरेश पालीवाल, प्रमोद चौहान आदि उपस्थित थे।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...