ताजा खबरें (Latest News)

नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...




घनसाली- प्रदेश के 12 जनपदों में पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो गया है जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष को सरकार द्वारा प्रशासक के तौर पर चार्ज दिया गया है, वहीं भिलंगना के ग्राम पंचायत कोठी नैलचामी में समस्त ग्रामीणों द्वारा युवा आदर्श प्रधान रविंद्र सहित उप प्रधान और वार्ड सदस्यों को सम्मान जनक विदाई दी गई है।
रविवार को भिलंगना ब्लॉक के ग्राम कोठी नैलचामी में निवर्तमान युवा आदर्श प्रधान रविंद्र सहित तमाम सदस्यों को फूल मालाओं पहनाकर सम्मानजनक विदाई दी है, ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह प्रधान बनने के दौरान प्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया गया था ठीक उसी तरह विदाई भी सम्मान जनक होनी चाहिए। वहीं युवा आदर्श प्रधान रविंद्र ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में गांव में कई विकास कार्य हुए हैं जबकि कई सपने अभी भी अधूरे रह गए हैं, वहीं उन्होंने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है जो चलती रहती है जबकि सिर्फ पांच सालों में ही सभी विकास कार्यों को करना संभव नहीं है। रविंद्र ने बताया कि अन्य प्रतिनिधियों की बजाय प्रधानों को जनता के बीच ज्यादा रहना होता है जिसमें ग्रामीणों के दुख सुख भी शामिल हैं।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे ग्रामीण विकास गुसाईं ने भी युवा आदर्श प्रधान रविंद्र को बधाई देते हुए कहा कि रविंद्र के कार्यकाल में गांव के विकास कार्य हुए हैं और उनकी पूरी टीम ने सर्वश्रेष्ठ कार्य किए हैं।
इस अवसर पर राजीव गुसाईं, चंदन गुसाईं, भीम सिंह रावत, विशन कंडारी, शेर सिंह, राजेन्द्र बुटोला, प्रभाती, हेमलता, रजनी, रहुल, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...