Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali: अच्छे कार्यो के लिए कोठी के ग्रामीणों ने दी प्रधान को सम्मान जनक विदाई।

02-12-2024 09:41 PM

घनसाली- प्रदेश के 12 जनपदों में पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो गया है जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष को सरकार द्वारा प्रशासक के तौर पर चार्ज दिया गया है, वहीं भिलंगना के ग्राम पंचायत कोठी नैलचामी में समस्त ग्रामीणों द्वारा युवा आदर्श प्रधान रविंद्र सहित उप प्रधान और वार्ड सदस्यों को सम्मान जनक विदाई दी गई है।

रविवार को भिलंगना ब्लॉक के ग्राम कोठी नैलचामी में निवर्तमान युवा आदर्श प्रधान रविंद्र सहित तमाम सदस्यों को फूल मालाओं पहनाकर सम्मानजनक विदाई दी है, ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह प्रधान बनने के दौरान प्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया गया था ठीक उसी तरह विदाई भी सम्मान जनक होनी चाहिए। वहीं युवा आदर्श प्रधान रविंद्र ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में गांव में कई विकास कार्य हुए हैं जबकि कई सपने अभी भी अधूरे रह गए हैं, वहीं उन्होंने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है जो चलती रहती है जबकि सिर्फ पांच सालों में ही सभी विकास कार्यों को करना संभव नहीं है। रविंद्र ने बताया कि अन्य प्रतिनिधियों की बजाय प्रधानों को जनता के बीच ज्यादा रहना होता है जिसमें ग्रामीणों के दुख सुख भी शामिल हैं। 

कार्यक्रम का संचालन कर रहे ग्रामीण विकास गुसाईं ने भी युवा आदर्श प्रधान रविंद्र को बधाई देते हुए कहा कि रविंद्र के कार्यकाल में गांव के विकास कार्य हुए हैं और उनकी पूरी टीम ने सर्वश्रेष्ठ कार्य किए हैं। 

इस अवसर पर राजीव गुसाईं, चंदन गुसाईं, भीम सिंह रावत, विशन कंडारी, शेर सिंह, राजेन्द्र बुटोला, प्रभाती, हेमलता, रजनी, रहुल, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarakashi : रवांई घाटी में धूमधाम से मनाई गई मंगसीर की देवलांग।
Uttarakashi : रवांई घाटी में धूमधाम से मनाई गई मंगसीर की देवलांग। 04-12-2024 06:13 AM

जिला पंचायत की ओर से मणपा थोक मे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन। गंगटाड़ी, उत्तरकाशी संजय रतूड़ी, प्रदीप असवाल:- राजा रघुनाथ महासू महाराज मणपा थोक ठकराल पट्टी उत्तरकाशी के मंदिर में महापर्व देवलांग मेला बड़े...