ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी:- टिहरी जिले में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष परमवीर पंवार पर एक महिला द्वारा साथियों के साथ मिलकर सबूत मिटाने के आरोप लगाए गए, जिसके बाद पूरे प्रकरण में कई प्रत्यक्षदर्शियों ने सामने आकर पूरे घटनाक्...
घनसाली:- टिहरी डैम वन प्रभाग प्रथम नई टिहरी के नैलचामी डैम रेंज स्थित वन पंचायत कृषकों को विभिन्न प्रशिक्षण दिए गए।
मंगलवार को टिहरी डैम वन प्रभाग प्रथम नैलचामी डैम रेंज के अंतर्गत तमाम गांवों में वन क्षेत्राधिकारी भगवती प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में वन पंचायत कृषकों को आजीविका संवर्धन के लिए कृषि वानिकी एवं पौधशाला प्रशिक्षण, मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण, वर्मीकम्पोस्टर(केंचुआ खाद) प्रशिक्षण एवं जैम, जैली, चटनी, अचार निर्माण प्रशिक्षण के वनाग्नि सुरक्षा के लिए पिरुल उपयोग के बारे में लोगों को जानकारी दी गई, जिसमें कृषिवन रिसर्च सेंटर फॉर एग्री प्रयोन्सिप डेवलेपमेंट एंड आई.पी.एस. सेंटर देहरादून के एक्सपर्ट प्रमोद कुमार चौरसिया व सोनू राणा ने कृषकों को जानकारी उपलब्ध कराई और वन क्षेत्राधिकारी भगवती प्रसाद सेमवाल ने वनों की सुरक्षा के लिए सामाजिक सहयोग की अपील की ।
इस दौरान जियपाल सिंह राणा, आशीष अंथवाल, जीत सिंह कण्डारी, राजेन्द्र प्रसाद सेमवाल, उम्मेद सिंह राणा, वन आरक्षी द्वारा भी वनाग्नि सुरक्षा हेतु समस्त सरपंचों, सदस्यों, महिला मंगल दल के अध्यक्षों से अपील की गई।
टिहरी:- टिहरी जिले में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष परमवीर पंवार पर एक महिला द्वारा साथियों के साथ मिलकर सबूत मिटाने के आरोप लगाए गए, जिसके बाद पूरे प्रकरण में कई प्रत्यक्षदर्शियों ने सामने आकर पूरे घटनाक्...