Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

घनसाली विधायक की पहल को बुद्धिजीवियों ने सराहा

21-04-2022 10:09 PM

घनसाली

अत्यंत खुशी का बिषय है कि माननीय विधायक शक्ति लाल शाह  के अथक और अनवरत प्रयास से घनसाली विधानसभा क्षेत्र को पिछड़ा क्षेत्र स्वीकृति की प्रक्रिया के लिए क्षेत्रीय रायशुमारी और मूल्यांकन का शुभारंभ होने वाला है यह एक बहुप्रतीक्षित जन भावनाओं का बिषय है क्योंकि हमारे समानांतर जिले उत्तरकाशी , रुद्रप्रयाग और चमोली गढ़वाल टिहरी गढ़वाल के घटक थे राजशाही के कालखंड में जो अभाव और अशिक्षा टिहरी रियासत में थी उस समय यह तीनों जिले टिहरी के साथ होने से आर्थिक और सामाजिक स्तर एक जैसा रहा जब उत्तरकाशी और चमोली जिले अलग हुए तो यहां की पहिचान तीर्थस्थलों से रही वह पहचान भी उन्हीं ज़िलों की हो गई और यह भी संयोग रहा कि टिहरी गढ़वाल के पास कोई ख्यातिप्राप्त तीर्थ स्थान नहीं मिला जिससे तीर्थ यात्रा से रोजगार सृजित हो रहा हो अगर मिला तो टिहरी डैम बिस्थापन में लोगों को  पलायन दंश झेलना पड़ा किंतु एक निश्चित रोजगार नदी , घाटी के लोगों को  नहींमिल पाया और न कोई इन्जिनियरिंग कालेज अथवा तकनीकी कालेज खुले यह  कारण है कि आज टिहरी जिले में घनसाली विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक पलायन हुआ है अनेकों गांव अपने अस्तित्व की लड़ाई लड रहे हैं घनसाली विधानसभा क्षेत्र से लगा

लेखक- विष्णु प्रसाद सेमवाल भृगु


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...