ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
घनसाली- भिलांगना ब्लॉक के दो तहसीलों में खाता खतौनी न निकलने से दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों को काफ़ी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है,वही तहसील प्रशासन ने कहा कि सरबर बंद होने तक दूसरी व्यवस्था की गई है।
बालगंगा व घनसाली तहसील में खाता खतौनी की नक़ल न निकलने से दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों को बैरंग लौटना पड़ रहा है, ग्रामीण जरुरी दास्तांवेज, स्थायी निवास, पर्वतीय प्रमाण पत्र, सामान्य जाति प्रमाण पत्र, ईडब्लूएस प्रमाण पत्र सहित कई दस्तावेज खाता खतौनी नक़ल से बनाये जाते है लेकिन साइड न चलने से लोगों क एक पखवाड़े से प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे है, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष जसवीर सिंह नेगी, विनोद लाल शाह ने कहा की सीमांत गाँव के ग्रामीण तहसीलों के चक्कर काट रहे हैँ लेकिन लोगों को खाता खतौनी नहीं मिल पा रही है, ग्रामीणों ने शीग्र खाता खतौनी नक़ल निकलवाने की मांग की है।
उधर तहसीलदार हरीश जोशी ने कहा कि अधिकारिक-खाता खतौनी की नक़ल का सर्वर डाउन चल रहा है, लेकिन ग्रामीणों की सुविधाओं के लिये भूलेख पोर्टल से खाता खतौनी नक़ल निकलकर राजस्व उपनिरीक्षक से सत्यापन करवाया जा सकता है साथ में पानी, बिजली का बिल उपलब्ध करवाना होगा।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...