Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

घर का आंगन टूटने से खतरे में जान।

20-08-2022 06:51 PM

ब्रेकिंग घनसाली:- 

    बाल गंगा तहसील के  घनसाली बूढ़ाकेदार मोटर मार्ग पर कर्णगांव के स्यूडियाणा (चम्फवा) नामे तोक पर  सोना देवी पत्नी स्व0 करण सिंह रावत के मकान के नीचे से दिवाल टूटने से मकान के आंगन सहित घर का आधा हिस्सा टूट गया है। ग्रामीण शिव सिंह असवाल ने बताया कि देर रात्रि को हुई तेज बारिश से सोना देवी के घर का आंगन सहित मकान का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है जिस कारण मकान में रहना अब ख़तरे से कम नहीं है।

बड़ी खबर: ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर रानी पोखरी के पास सड़क चढ़ी नदी की भेंट।

    प्रधान उदय नेगी ने बताया कि प्रशासन आपदा के इस संकट में गहरी नींद में सोया हुआ है जिसका संज्ञान लेते हुए त्वरित जिला कार्यालय में सूचित किया गया है की लोक निर्माण की लापरवाही के कारण यहां पर कोई व्यक्ति नहीं पहुंचा है जो कि अभी आश्वासन मिला है कि त्वरित जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए स्थानीय प्रशासन को क्षतिग्रस्त हुए मकान एवं सुरक्षा दीवार के लिए तुरंत डीपीआर तैयार करके कार्य करवाने के लिए कहा गया है


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarakashi: होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी ने होली मिलन कार्यक्रम धूम धाम से मनाया
Uttarakashi: होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी ने होली मिलन कार्यक्रम धूम धाम से मनाया 13-03-2025 06:24 AM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी: चार धाम यात्रा से पूर्व व होली मिलन कार्यक्रम में होटल व्यबसाईयों ने चार धाम यात्रा में सीमित संख्या का विरोध किया, साथ ही यात्रा मार्गो पर विभिन चेक पोस्ट बेर्रिएर पर पुलिस द्वारा यात्र...