Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

घसियारी महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

20-07-2022 04:13 PM

 चमोली, कर्णप्रयाग:-

    कहते है पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी यहां के काम नही आती, इन दिनों ठीक ऐसा ही कुछ चमोली जिले में हो रहा है । यहां के हेलंग में घसियारी महिलाओ के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में कर्णप्रयाग में जनपक्षकारों ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के खिलाप विरोध जताते हुए जमकर प्रदर्शन किया, प्रदर्शनकारियो का कहना है कि ये कम्पनियाँ हमारे जल जमीन और जंगल पर कब्जा करना चाहते है। जिस तरह से महिलाओ के साथ अभद्रता हुई है उसके खिलाप हम 24 जुलाई को हेलंग जाकर इस मामले में विरोध कर घसियारी महिलाओ को समर्थन देंगे। प्रदर्शनकारियों ने घसियारी महिलाओ को न्याय दिलाने के लिए उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को  ज्ञापन भेजा । 

   पहाड़ में विकास के नाम पर अब यहां के लोगो के हकों पर निजी कम्पनियाँ अपना हक जताकर लोगो को डरा धमकाकर उनके खिलाप कार्यवाही कर रही है। बीते दिनों चमोली जिले के हेलंग में घास लाती महिलाओं के खिलाफ पुलिस और सीआईएफ के जवानों द्वारा की गई अभद्रता का विरोध अब पूरे प्रदेश में होने लगा है। घसियारी महिलाओं के समर्थन व प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के विरोध में आज कर्णप्रयाग में जनपक्षकारों ने जमकर प्रदर्शन किया व नारेबाजी की, प्रदर्शन करने वाले लोगो ने कहा कि विकास के नाम पर कम्पनियां सरकार के इशारों पर हमारे हकों पर कब्जा कर रही है। घसियारी महिलाओ के खिलाफ हुई कार्यवाही इसका उदाहरण है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विकास के नाम पर हमारे जल , जमीन, जंगल से हमारे हकों छीना जा रहा है । घसियारी महिलाओ को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा ।  प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 24 जुलाई को हम लोग हेलंग जाकर विरोध प्रदर्शन कर घसियारी महिलाओ को अपना समर्थन देगे । 

    वहीं 18 जुलाई को घनसाली में श्रीमद्भागवत कथा में शिरकत करने पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि उक्त मामले में एक्शन लिया जाएगा। 


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...