ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली, टिहरी:- तहसील घनसाली के कोटी फैगुल पट्टी स्थित बणचुरी, इंद्रोला, गोजियाण आदि आधा दर्जन से अधिक गांवों में ओलावृष्टि ने किसानों का काफी नुकसान किया है। मंगलवार देर शाम को हुई भयंकर ओलावृष्टि ...


अमित कंडियाल, ऋषिकेश:-
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला गंगा सुरक्षा समिति देहरादून की ओर से त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में दो दिवसीय घाट पर हाट कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पहाड़ी खाद्य पदार्थों और संस्कृति से जुड़ी वस्तुओं का स्टॉल लगाया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को स्वच्छता को लेकर शपथ भी दिलाई गई।
नोडल जिला विकास अधिकारी और स्वजल परियोजना प्रबंधक सुशील मोहन डोभाल ने कहा दो दिवसीय घाट पर हाट कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूह ने पहाड़ी उत्पादों का स्टॉल लगाए। वहीं, इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोग भी पहाड़ी उत्पादों की ओर आकर्षित दिखे। स्वयं सहायता समूह की संचालिका किरन नेगी ने कहा हमने पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्टॉल लगाया गया है। उन्होंने कहा आज लोग पहाड़ी वस्तुओं और खाद्य पदार्थों को जोर शोर से अपना रहे हैं। सरकार को भी पहाड़ी उत्पादों की ब्रांडिंग पर ध्यान देना चाहिए।
घनसाली, टिहरी:- तहसील घनसाली के कोटी फैगुल पट्टी स्थित बणचुरी, इंद्रोला, गोजियाण आदि आधा दर्जन से अधिक गांवों में ओलावृष्टि ने किसानों का काफी नुकसान किया है। मंगलवार देर शाम को हुई भयंकर ओलावृष्टि ...