Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

घोटाले में लिप्त हाकम सिंह को भाजपा ने किया निष्कासित।

15-08-2022 02:23 AM
ब्रेकिंग न्यूज़ देहरादून:- 
  • उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग घोटाले में लिप्त भाजपा नेता हाकम सिंह को भाजपा ने निष्कासित किया ।
  • घोटाले में शामिल भाजपा नेता हाकम सिंह को एसटीएफ ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
  • इस गिरफ्तारी के बाद प्रदेश भाजपा ने बड़ा फैसला लेते हुए हाकम सिंह को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।
  • घोटाले में गिरफ्तार हाकम सिंह उत्तरकाशी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य था।
  • हाकम सिंह भाजपा से निष्कासित बीजेपी ने उत्तर काशी के जिला पंचायत सदस्य और अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले मे आरोपी हाकम सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
  • पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर उन्हे 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।

    उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले की कड़ियां जोड़ते हुए एसटीएफ ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य को भी अरेस्ट कर दिया है। एसटीएफ पेपर लीक मामले में अभी तक 18 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है। उत्तरकाशी का जिला पंचायत सदस्य लागातर एसटीएफ की रडार पर था, आरोपी हाकम सिंह रावत पहले विदेश फरार हो गया और अब हिमाचल भागने की फिराक में था। एसटीएफ ने हाकम सिंह को हिमाचल बॉर्डर पर देर रात अरेस्ट कर दिया। 

    पुलिस पूछताछ में पता चला है कि हाकम सिंह पहले भी कई भर्तियों में धांधली कर चुका है, उत्तर प्रदेश के कुछ नकल माफियाओं के संपर्क में हाकम सिंह था ऐसे में यूपी के भी कुछ लोग एसटीएफ की रडार पर हैं। वहीं एसटीएफ का कहना है कि मामले में जल्द ही तीन से चार और हाई प्रोफाइल गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...