ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...
घनसाली:
शिक्षा का मतलब सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि शिक्षा के माध्यम से लोगो को जागरूक करके समाज की कुप्रथाओं को भी रोका जा सकता। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित एक केन्द्रीय योजना है। जिसका उदेश्य सभी युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा गतिविधियों एवं कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अवसर प्रदान करना है चाहे वह +2 बोर्ड स्तर का छात्र हो, तकनीकी संस्थान, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट या विश्वविद्यालय का छात्र हो। राष्ट्रीय सेवा योजना का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा देने में अनुभव प्रदान करना है। NSS इकाई राजकीय इंटर कालेज नौल बासर के एन एस एस शिविर का आज पांचवां दिन था , विगत 2 मार्च से आयोजित हो रहे सात दिवसीय विशेष शिविर शुभारंभ 2 मार्च को दीप प्रज्ज्वलित करके समाजसेवी डॉ नरेश बसलियाल के द्वारा किए गया जो आज पांचवें दिन राजकीय इंटर कालेज नौल बासर के कक्षा 11 के एन एस एस प्रतिभागियों द्वारा बासर पट्टी के गडारा से अमरसर और थलाधार बाजार तक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए पोस्टर बैनर और नारों से लोगों को जागरूक किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामवासियों को स्वच्छता और बालिका शिक्षा हेतु जागरूक करना किया। रैली में कार्यक्रम अधिकारी कविंद्र सिंह कुंवर, सहयोगी शिक्षक दीपक बलोनी की देखरेख में 28 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय छात्रा अनीशा और काजल ने कहा कि अगर शादी संस्कार है तो शराब क्यों परोसी जाती है हमें इस कुप्रथा का बंद करना चाहिए।
वहीं कार्यक्रम सह अधिकार दीपक बलोनी ने कहा कि एन एस एस का विशेष शिविर बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए होता है, इन शिविरों के माध्यम से हम बच्चों को राष्ट्र सेवा, समाज सेवा और समाज से कुप्रथाओं को खत्म करने के लिए प्रेरित करते हैं ।
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...