राइका नौल बासर में छात्र अभिभावक संघ की बैठक, मनोज नेगी चुने गए अध्यक्ष।
15-08-2022 06:25 PM
घनसाली:-
आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर मीडिएट कॉलेज नौल बासर में छात्र अभिभावक संघ संघ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मनोज नेगी को सर्वसम्मति से अभिभावक संघ का अध्यक्ष चुना गया, उपाध्यक्ष प्रधानाचार्य जे पी बसलियाल बने तो कोषाध्यक्ष खुशीराम सेमवाल को बनाया गया। सचिव नीलम बागड़ी तो उपसचिव ऊषा नेगी को चुना गया और संरक्षक विजेंद्र सिंह परमार चुने गए।
बैठक में पठन पाठन से लेकर विद्यालय में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई।