राइका नौल बासर में अचानक बिगड़ी छात्राओं की तबियत।
23-12-2024 09:06 PM
टिहरी:-
टिहरी जनपद के राइका नौल बासर में एक दर्जन छात्राओं की तबियत अचानक बिगड़ गई। सुबह प्रार्थना के बाद छात्राएं चीखने चिल्लाने लगी जिस कारण विद्यालय में अफरा तफरी मच गई और अन्य छात्राएं भी डर गई।
सोमवार को विद्यालय पहुंची स्वास्थ्य विभाग ने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और जरूरी दवाईयां दी। वहीं विद्यालय की छात्राएं पल्लवी व प्रिय ने बताया कि सुबह प्रार्थना के दौरान अचानक स्वास्थ्य बिगड़ जाता है, गला बंद हो जाता है और सांस लेने में काफी दिक्कत होती है ऐसा लगता है कि कोई गला पकड़ रहा हो जिस कारण सारे बच्चे चिल्ला रहे हैं और बेहोश हो रहे हैं कुछ बचे हंस रहे हैं तो कुछ रो रहे हैं वहीं कुछ बच्चों के हाथ पैर कांप रहे हैं। जबकि कुछ देर बाद खुद ही ठीक हो जाता है। वहीं सोमवार को विद्यालय पहुंचे पीटीए अध्यक्ष बर्फेश्वर रतूड़ी ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से अभिभावकों द्वारा बच्चों की तबियत खराब होने की सूचना मिल रही थी। जिस कारण शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया गया और सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की गई है पीड़ित छात्राओं को दवाईयां दी गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पीएसी पिलखी के एमओ डॉ हुकम सिंह गुनसोला ने बताया कि सिर्फ चार छात्राएं ही सामने आई है जिनका स्वास्थ्य खराब हुआ था। इसके अलावा अन्य छात्र छात्राओं का भी स्वास्थ्य परीक्षण और काउंसिल की गई है, इस दौरान रमेश रतूड़ी, विद्यालय शिक्षक शिक्षिकाओं सहित तमाम छात्र छात्राएं व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।