Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

गृह परीक्षाओं में बालिकाओं का दबदबा, नवोदय विद्यालय पोखाल में सृष्टि श्रीयाल रही टॉप।

31-03-2023 03:54 PM

घनसाली, टिहरी:- 

 भिलंगना प्रखंड के जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में वर्ष हुई गृह परिक्षा परिणाम में बालिकाओं का दबदबा रहा है। पूरे स्कूल में सृष्टि श्रीयाल ने टॉप कर अपने स्कूल व परिजनों का सम्मान बढ़ाया हैं।

पूरे प्रदेश के सरकारी गैर-सरकारी स्कूलों में 31 मार्च को गृह परिक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया है। भिलंगना प्रखंड के जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल के परिक्षा परिणाम में इस बार बालिकाओं का दबदबा रहा है। कक्षा 7 की सृष्टि श्री याल ने 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी कक्षा के साथ साथ पूरे जवाहर नवोदय विद्यालय में टॉप रेंक हासिल की हैं।जबकि दूसरे नम्बर पर कक्षा 8 की रिया नौटियाल ने 97.67 अंक प्राप्त किए हैं ।वहीं तीसरे स्थान पर कक्षा 8 की ही वैष्णवी ने 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।पूरे स्कूल के टॉप तीनों में बालिकाएं आगे रहीं हैै। स्कूल के प्रधानाचार्य आदेश कुमार ने बताया कि इस बार बालिकाओं ने अच्छी मेहनत की आगे अन्य बच्चो को भी इसी लगन से पढ़ाई करनी चाहिए जिस से स्कूल का नाम रोशन होता रहें।

आपको बता दें सृष्टि की माता ऋषिता श्रीयाल अपने गांव जखन्याली की प्रधान है जबकि पिताजी दीपक श्रीयाल पत्रकार हैं।  परिवार में सभी लोग शिक्षित होने का फायदा भी सृष्टि को मिला है जिस कारण सृष्टि पूरे नवोदय विद्यालय पोखाल में टॉप किया है। 


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...