ताजा खबरें (Latest News)
टिहरी:- प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान गंगा में पानी की कमी नहीं होगी इसके लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अनुरोध पर 14 जनवरी के बाद टिहरी बांध की झील से गंगा में अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। इसके लिए टीए...
मुरादाबाद:-
चौथे नैशनल जीत कुने दो मार्शल आर्ट का दो दिवसीय पिछले वर्ष 28, 29 दिसम्बर 2024 को विनोद नगर पूर्व स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स दिल्ली में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में 5 राज्यों के 340 बच्चों ने प्रतिभाग लिया जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, और केरला के बच्चों ने प्रतिभाग लिया। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के बच्चों ने नैशनल टूर्नामेंट
में अपने जिले का नाम रौशन करते हुए बच्चों ने निम्न पदक प्राप्त किए श्रेयांश बसलियाल, कृष्णा यादव, अनिमेष सक्सैना (स्वर्ण पदक) और अर्णव शर्मा, नमन शाक्य, सृष्टि (रजत पदक)।
आपको बताते चलें स्वर्ण पदक हासिल करने वाले श्रेयांश बसलियाल मूल रूप से टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित पोनी बासर के निवासी हैं, श्रेयांश के पिताजी मंदिर में पुजारी हैं वहीं उनके चाचा हरीश बसलियाल गांव के निवर्तमान प्रधान और प्रशासक हैं। श्रेयांश बसलियाल की सफलता पर गांव में जश्न का माहौल रहा, पूर्व प्राचार्य डॉ शिवदयाल जोशी ने बताया कि श्रेयांश में मुरादाबाद ही नहीं टिहरी जनपद और पोनी गांव का नाम भी किया है उम्मीद है कि श्रेयांश एक दिन देश का प्रतिनिधित्व करते हुए भी गोल्ड मेडल जीतेगा।
वहीं उत्तर प्रदेश जीत कुने दो के एसोसिएशन के (सचिव) अंकुर कौशिक (कोषाध्यक्ष) मिस रानी व कोच निखिलेश शमां, नीरज कुमार, रितिका चंद्रवंशी, अमन चंद्रवंशी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी।।
टिहरी:- प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान गंगा में पानी की कमी नहीं होगी इसके लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अनुरोध पर 14 जनवरी के बाद टिहरी बांध की झील से गंगा में अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। इसके लिए टीए...