Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

चिपको आंदोलन नेत्री गौरा देवी को भारत रत्न देने की मांग उठी।

24-08-2022 12:52 PM

    पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली चिपको नेत्री गौरा देवी को बीडीसी बैठक में भारत रत्न दिए जाने की मांग प्रमुख रूप रूप से उठाई गई इस प्रस्ताव को बीडीसी में ध्वनि मत से पारित किया गया,जिसके बाद उपस्थित सभी सदस्यों ने इस पारित प्रस्ताव को जोशीमठ एसड़ीएम के माध्यम से भारत सरकार को भेजने की मांग की।

    इसके साथ ही भारत तिब्बत की सीमा पर स्थित अंतिम महाविद्यालय ,राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ के नाम को भी गौरा देवी के नाम से रखे जाने की मांग सदन में उठाई गई । बैठक में स्वास्थ्य, सडक, शिक्षा ,पेयजल के मुद्दे प्रमुख रूप से छाये रहै, जनप्रतिनिधियों ने बीडीसी में लंबे समय से लंबित चली आ रही जन समस्याओं को लेकर सदन में आक्रोश व्यक्त किया।

    मंगलवार को ब्लॉक सभागार में क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार की की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को सदन में रखा। बैठक में कागा गरपक के ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह राणा ने विश्व प्रसिद्ध चिपको नेत्री गौरा देवी को भारत रत्न की देने की मांग उठाई उन्होंने कहा कि गौरा देवी ने पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ों पर चिपक कर जो संदेश दिया वह विश्व में प्रेरणा स्रोत है ऐसी महिलाओं को भारत रत्न सम्मान बहुत पहले ही दे दिया जाना चाहिए था, जिसे सदन में ध्वनि मत में पारित किया गया, इसके साथ ही उन्होंने , राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ का नाम गौरा देवी के नाम से रखे जाने की मांग जोशीमठ के दूरस्थ गांव थैंग के प्रधान महावीर सिंह पवार ने उठाई साथ ही तेजी से प्रसिद्ध हो रही चिनाब फूलों के बुग्याल को पर्यटन मानचित्र में जोड़ने के साथ ही वहां तक पहुंचने की बुनियादी सुविधाएं विकसित करने की मांग सदन में रखी, ने कई सालों से लंबित डुमक, प्रधान इंदर सिंह सनवाल ने कलकोठ मोटर मार्ग के अभी तक पूरा ना हो पाने पर अपनी नाराजगी जताई , जिसमे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सितम्बर माह तक कार्य में प्रगति लाने का आश्वासन दिया, सूखी भल्लागाव के ग्राम प्रधान लक्ष्मण बुटोला ने उनकी ग्रामसभा समेत अन्य गांवों में बदहाल स्वास्थ्य व घर घर पेयजल मिशन व शिक्षा की बदहाली को लेकर अपना विरोध दर्ज किया जिस पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया, बैठक में शिक्षा, श्रम, राजस्व, एनटीपीसी के आला अधिकारी नदारद रहे। बैठक मे खंड विकास अधिकारी पन्नालाल आर्य, प्रधान संघ के अध्यक्ष अनूप नेगी, किशोर कनियाल, दिगंबर सिंह, भरत सिंह बुटोला, लक्ष्मी रावत ,सरिता देवी, मिंकल देवी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


ताजा खबरें (Latest News)

New Tehri: ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी ने हासिल की नई उपलब्धि।
New Tehri: ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी ने हासिल की नई उपलब्धि। 21-11-2024 12:17 PM

नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...