Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

खिरवेल बासर में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन।

05-02-2025 08:55 PM

घनसाली:- भिलंगना ब्लॉक के बा‌‌सर पट्टी स्थित खिरबेल गांव राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठैती में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

बुधवार को टिहरी जनपद के विकास खंड भिलंगना स्थित बासर पट्टी के खिरबेल गांव गांव में ग्राम प्रशासक गौरी देवी व नोडल अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि यशपाल चौहान की मौजूदगी में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनता दरबार से सबसे अधिक कृषि विभाग से रहे जिससे किसान निधि में आ रही समस्याएं, वृद्धावस्था पेंशन में दिक्कतें, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, राजस्व विभाग दाखिल खारिज से संबंधित और ग्रामीण क्षेत्रों में बीपीएल कार्ड न बनना सबसे प्रमुख मुद्दे रहे। 

वहीं ग्राम प्रशासक गौरी देवी ने कहा कि ग्रामीणों को जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र गांव में ही जारी किए जाएं वहीं कार्यक्रम में गांव के तमाम जनहित मुद्दों पर चर्चा की गई। 

इस दौरान लघु सिंचाई से अनिल रतूड़ी, ग्राम विकास अधिकारी संजीव कुमार, ग्राम पंचायत सुमन लता, कृषि विभाग प्रमोद कोठियाल, ज्योति डिमरी, स्वास्थ्य विभाग से सुनीता देवी, रमा देवी सहित भाजयुमो मंडल अध्यक्ष दीपक सेमवाल, अध्यापक राकेश राणा, ग्रामीण लुद्रमणी राधाकृष्ण, माधवानंद, भगवान सिंह, जोध सिंह रावत, शुरवीर सिंह, सुंदर प्रसाद, भगवान दत्त, जशोदा देवी, लक्ष्मी देवी, गंगा प्रसाद शर्मा, पिताम्बर दत्त, सूरत राम आदि तमाम लोग मौजूद रहे। 


ताजा खबरें (Latest News)

लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा।
लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा। 19-09-2025 09:11 PM

नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...