Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

कांगड़ा गांव में सरकार जनता के द्वार।

01-02-2025 07:54 PM

टिहरी:- 

    भिलंगना ब्लॉक के कांगड़ा गांव में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों की बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा के मुद्दों पर चर्चा की गई।

    शनिवार को बालगंगा प्रखंड के केमर पट्टी स्थित कांगड़ा गांव में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण निर्माण विभाग नई टिहरी के अधिशासी अभियंता विशाल चौहान नोडल अधिकारी मौजूद रहे। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा पेयजल आपूर्ति, आंगनबाड़ी भवन और प्राथमिक विद्यालय भवन की मुद्दा सबकी जुबां पर पर जबकि कार्यक्रम से नदारद तमाम अन्य विभागों के खिलाफ ग्रामीणों का रोष देखने को मिला।

    कार्यक्रम में मौजूद नोडेल अधिकारी विशाल चौहान ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया है जबकि गांव में हुए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया है।  वहीं कार्यक्रम में मौजूद वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को वनाग्नि से बचाव आदि तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई। वहीं ग्राम प्रधान प्रशासक संजय पंवार व यशवंत पंवार ने कार्यक्रम से नदारद रहे अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

    कार्यक्रम में राजस्व विभाग से विनोद नाथ, विकास खंड से दुर्गा जोशी, राजेश चौहान, वन विभाग से प्रदीप डोभाल, अनिल पंवार, ग्रामीण यशवंत पंवार, सोबन सिंह, चिंदर सिंह, सरोप सिंह, दयाल सिंह, सावन सिंह, कुंदन सिंह, फोंदा देवी, सीता देवी, नीलम आदि तमाम अधिकारी कर्मचारी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: बालगंगा रेंज के कांगड़ा गांव में वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन।
Ghansali: बालगंगा रेंज के कांगड़ा गांव में वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन। 01-02-2025 08:59 PM

घनसाली:- टिहरी वन प्रभाग के बालगंगा रेंज स्थित कांगड़ा गांव में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।शनिवार को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत भिलंगना ब्लॉक के कांगड़ा गांव में बालगंगा रेंज के वन क्ष...