ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
घनसाली, टिहरी
राजकीय शिक्षक संघ भिलंगना ने आपदाग्रस्त जखन्याली, नौताड़ व मुयाल गांव में प्रभावित परिवारों को संघ की ओर से आर्थिक राहत राशि वितरित की।इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने प्रभावित परिवारों एवम मृतक के परिवारों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त कर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।तथा 31जुलाई की रात्रि को आपदा में मृतक भानु प्रसाद की माता को 21हजार रु की नकद आर्थिक राशि भेंट की।बता दे की भानू प्रसाद की पत्नी नीलम व पुत्र विपिन तीनों की मलबे में दबकर मौत हो गई थी।इसके साथ ही शिक्षक संघ ने नौताड में प्रभावित जशोदा देवी तथा मुयाल गांव की प्रभ्ग्वित अनीता देवी को भी 11 ,11हजार रु की नकद राशि भेंट की।संघ के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शिक्षक संघ द्वारा बुढा केदार एवम तिनगढ़ के आपदा प्रभावितों को भी राहत पहुंचाई गई।इस अवसर पर उपाध्यक्ष संजय गुसाईं, सचिव दाताराम पुरवाल, रीना गुसाईं, विजयराज मियां, हरीश रावत, रामचंद्र शाह, शैलेंद्र गैरोला, उपेंद्र मैठाणी, गोपेश्वर अंथवाल, राजेश कांडपाल, रेखा डंगवाल, राजेश लेखवार, अरविंद रतूड़ी आदि शिक्षक पदाधिकारी मौजूद रहे।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...