Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Pandav Nritya program: भिलंग पट्टी में भव्य पांडव नृत्य कार्यक्रम का समापन।

18-01-2023 11:07 PM

घनसाली:- 

    देवभूमि उत्तराखंड में सदियों से चली आ रही परंपरा पांडव नृत्य कार्यक्रम का आयोजन अधिकांश गांवों में होता रहता है और हर गांव के ग्रामीण इस कार्यक्रम को अपने अपने रिवाजों के अनुसार मनाते रहते हैं। 

    वहीं टिहरी जनपद के सीमांत घनसाली विधानसभा के ज्यूंदाणा गांव में सदियों में चली आ रही पांडव नृत्य परम्परा का आयोजन इस बार छः वर्षों बाद हुआ है, पांडव नृत्य कार्यक्रम में चक्रव्यूह रचना के साथ साथ गांव की पौराणिक संस्कृति के अनुसार डाली को तोड़ा जाता है जो की पांडव नृत्य का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। 

    आज समापन के अवसर पर ज्यूंदाणा गांव में भिलँग पट्टी के दूर दराज गाँवो से लोगों की खूब भीड़ देखने मिली वहीं आपको बता दें विगत 18 दिनों से चल रहे इस कार्यक्रम को भी महाभारत की तर्ज पर 18 दिनों तक आयोजन किया जाता है जो क्षेत्र में सबसे अलग और अनोखे तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष देव सिंह रावत, रामेश सिंह नेगी, सोहन सिंह, महावीर कंसवाल ने बताया कि विगत क़ोरोना काल की वजह से गाँव में पांडव नृत्य का आयोजन नहीं हो पाया लेकिन इस वर्ष उत्सव ग्रूप द्वारा चक्रव्यूह मंचन का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोग कार्यक्रम देखने ज्यूंदाणा गांव पहुंचे, उन्होंने कहा की सात गाँव के आराध्या देव हुणेश्वर देवता, नाथबुध देवता, सोमेश्वर देवता की डोलियों ने भी अपना आशीर्वाद दिया।

    18 दिनों तक महाभारत का सुंदर वाचन करने वाले पंडित भानु प्रसाद शास्त्री ने बताया कि पांडव नृत्य को हम धर्म का प्रतीक मानते हुए अपनी पौराणिक संस्कृति और पौराणिक विरासत को जिंदा रखने का विशेष कार्य कर रहे हैं, वहीं उन्होंने बताया कि पांडव नृत्य का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की खुशहाली और क्षेत्र में अन धन की प्राप्ति के लिए भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। 

    कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह रावत, प्रधान सुनीता देवी, उर्मिला देवी, महावीर प्रसाद कनसवाल, शिवराम पेनूल्यि, दुर्गा सिंह, कुंदन सिंह, द्वारिका प्रसाद, अब्बल सिंह, धनपाल सिंह, धन सिंह, घमबिर सिंह आदि लोग मोज़ुद थे॥


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...