Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Good news:- कई सालों से बंजर पड़े खेतों में लौटेगी हरियाली, उपजिलाधिकारी घनसाली ने दिया ग्रामीणों को आश्वासन।

28-12-2022 12:26 AM

घनसाली, टिहरी:- 

    टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के रौंसाल गांव में 2013 कई आपदा से सिंचाई नहर बहने से ग्रामीणों की कई एकड़ कृषि भूमि बंजर हो चुकी थी जिसके बाद ग्रामीणों ने घनसाली उपजिलाधिकारी से सिचाई नहर की मरम्मत की गुहार लगाई जिसके बाद उपजिलाधिकारी घनसाली ने ग्रीनको पावर प्रोजेक्ट कम्पनी के अधिकारी कर्मचारियों और ग्रमीणों को तहसील हाल में बुलवा कर एक बैठक करवाई जिसके बाद यह सहमति बनी की 15 मार्च 2023 तक कंपनी ग्रामीणों की सिचाई नहर पर पानी उपलब्ध करवाएगी।

   गौरतलब हो कि स्वास्ति पावर पटोजेक्ट का कार्य 2004 मे शुरू हुआ जिसका रौंसाल,फलेण्डा, बहेल्डा और सरुणा गांव के ग्रामीणों के कड़ा विरोध किया जिसके विरोध में ग्रामीण जेल के सलाखों के पीछे तक गए मगर बाद में अनुबंद कर स्वास्ति पावर प्रोजेक्ट से सहमति बन गयी स्वास्ति पावर प्रोजेक्ट ने ग्रामीणों से अनुबंद किया था कि ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन फसल के दौरान ग्रामीणों की नहर पर पानी यथावत रहेगा किसी दैविक आपदा से अगर नहर को कोई नुकसान होगा तो उसकी मरम्मत की सम्पूर्ण जिम्मेदारी पावर प्रोजेक्ट की होगी मगर उसके बाद स्वास्ति पावर प्रोजेक्ट ने अपना डेम ग्रीनको कंपनी को बेच दिया मगर 2013 की आपदा को बीते 9 साल हो गए मगर ग्रामीणों के बार बार कहने पर भी पावर प्रोजेक्ट द्वारा नहर निर्माण का कार्य नही किया गया जिस कारण गांव की कृषि भूमि 9 साल से बंजर पड़ी हुई है जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी घनसाली को ज्ञापन सौंपते हुए आंदोलन की चेतावनी दी जिसके बाद आज ग्रीनको कंपनी के अधिकारियों द्वारा उपजिलाधिकारी कार्यालय में यह बात स्वीकार ली कि 15 मार्च 2023 तक वह ग्रामीणों को सिचाई के लिए नहर पर पानी उपलब्ध करवाएंगे।

    वही दूसरी ओर स्वास्ति पावर प्रोजेक्ट द्वारा ग्रामीणों को डेम में रोजगार का अनुबंद किया गया था मगर आज तक ग्रामीणों को कोई रोजगार मुहैया नही करवाया गया जिसपर जल्द कंपनी द्वारा फैसला नही किया गया तो ग्रामीण जल्द ही उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।

    बैठक ने सम्लित लोग देवकी देवी ग्राम प्रधान रौंसाल कृष्ण गोविंद कंसवाल,सरोप सिंह,कमल सिंह,जयंती प्रसाद,भीम सिंह,मनोज पंवार,दयाल सिंह आदि मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस।
Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस। 29-09-2024 02:33 PM

पंकज भट्टघनसाली: टिहरी जनपद के गनगर गांव में आसमान से एक गुब्बारे के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गिरा जिससे ग्रामीणों में कुछ देर तक सनसनी मच गई जिसकी सूचना भाजपा नेता प्रशांत जोशी प्रबंधक बालगंगा महाविद्या...