ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
विकासनगर, देहरादून:-
विकासनगर के शंकरपुर गांव में एक गुलदार की दस्तक ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है वन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए सभी लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।
देर रात शंकरपुर गांव के जागरण लॉ कॉलेज में गुलदार को देखा गया। घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में गुलदार की खबर आग की तरह फैली। सीसीटीवी फुटेज में गुलदार की चहलकदमी देख वन विभाग भी हरकत में आ गया। घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में गुलदार की दस्तक वन विभाग के लिए भी सिरदर्द बनी हुई है। विभाग ने सभी कर्मचारियों को अलर्ट रहने की हिदायत देते हुए गुलदार की मॉनिटरिंग करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही विभाग गाड़ी में लाउडस्पीकर के द्वारा लोगों को आगाह करते हुए अनाउंसमेंट कर रहे हैं कि वह देर शाम घरों से बाहर ना निकले। विभागीय अधिकारियों को उम्मीद है कि गुलदार रात के समय वापस जंगल का रुख कर सकता है, लेकिन जब तक गुलदार के यहां से जाने की पुष्टि नहीं हो जाती इलाके में दहशत बनी रहेगी।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...