Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

गुरु कैलापीर दीपावली बग्वाल: बूढ़ाकेदार में आस्था का सैलाब।

20-11-2025 10:29 AM

टिहरी गढ़वाल:-  

    टिहरी जनपद के बूढ़ा केदार में गुरु कैलापीर दीपावली बग्वाल बड़े उत्साह और आस्था के साथ मनाई गई। कार्तिक दीपावली के एक माह बाद होने वाला यह अनोखा पर्व क्षेत्र की प्राचीन सांस्कृतिक पहचान है।

    पुंडारा के विशाल सेरे में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, जहां परंपरा के अनुसार भक्तों ने ‘भैलो’ घुमाकर स्वास्थ्य, समृद्धि और कल्याण की कामना की। ढोल-दमाऊं और रणशिंगों की गूंज से पूरा परिसर देवधुनों में डूबा रहा। कार्यक्रम में लोकगायक पदम गुसाईं और रवि गुसाईं की टीम ने आकर्षक लोकगीत व नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को और भव्य बना दिया। उनकी प्रस्तुतियों पर हर उम्र के लोग झूम उठे।

स्थानीय लोगों ने बग्वाल को सामुदायिक एकता और परंपरा का प्रतीक बताया। आयोजन के लिए ग्रामीण समितियों, पुजारियों और प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की।   गुरु कैलापीर बग्वाल के इस आयोजन ने एक बार फिर बूढ़ा केदार की समृद्ध लोक-सांस्कृतिक विरासत को उजागर किया। आज पुंडारा के सेरे में गुरु कैलापीर के साथ हजारों श्रद्धालु आस्था की दौड़ भी लगाएंगे।


ताजा खबरें (Latest News)

बूढ़ाकेदार गुरु कैलापीर बग्वाल एवं बलराज मेले पर भिलंगना ब्लॉक के सभी विद्यालय 20 नवंबर को बंद
बूढ़ाकेदार गुरु कैलापीर बग्वाल एवं बलराज मेले पर भिलंगना ब्लॉक के सभी विद्यालय 20 नवंबर को बंद 19-11-2025 06:48 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र में पारंपरिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े बूढ़ाकेदार गुरु कैलापीर बग्वाल एवं बलराज मेले के आयोजन को देखते हुए सभी सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों में गुरुवार, ...