ताजा खबरें (Latest News)

नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...




बूढ़ाकेदार, टिहरी:-
टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित बूढ़ा केदार के कठूड़ पट्टी में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय गुरु कैलापीर बग्वाल मेले में शनिवार देर रात्रि को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ भव्य दिवाली मनाई गई। राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में सजवाण प्रोडक्शन के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। वहीं गुरु कैलापीर के चौक में लोकनृत्य के बाद पुंडारा के सेरे में भव्य भैलो बग्वाल मनाई गई जहां पर एक हजार के लगभग भैलो घुमाए गए और लोगों ने दिवाली बग्वाल का आनंद लिया। वहीं आज रविवार को भव्य मेले का आयोजन शुरू होने जा रहा है जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र पुंडारा के सेरे में गुरु कैलापीर के आस्था की दौड़ रहेगी।
नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...