ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली।प्रसव के बाद अपनी जान गंवाने वाली अनीशा रावत के घर लगातार लोग परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। शनिवार को भिलंगना ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी भी तितराणा नैलचामी पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मुलाका...



देहरादून:-
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा से पहले पुलिस और एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकल माफिया हाकम सिंह रावत और उसके सहयोगी पंकज गौड़ को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों अभ्यर्थियों से परीक्षा में सफलता दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की मांग कर रहे थे। पुलिस की जांच में सामने आया है कि अभ्यर्थियों से 12 से 15 लाख रुपये तक वसूले जा रहे थे और अब तक कम से कम छह अभ्यर्थियों से संपर्क किया गया था।
पुलिस और एसटीएफ को इस पूरे रैकेट की भनक तब लगी जब उन्हें सूचना मिली कि परीक्षा से पहले कुछ लोग अभ्यर्थियों को पास कराने के नाम पर मोटी रकम ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं। सतर्कता बढ़ाने के बाद कॉल डिटेल और निगरानी से यह मामला पकड़ा गया और पटेल नगर क्षेत्र से दोनों को दबोच लिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहा है और STF काफी समय से उस पर नजर बनाए हुए थी।
गिरफ्तारी के बाद हाकम सिंह ने खुद को बेगुनाह बताया और कहा कि उसे फंसाया जा रहा है, लेकिन पुलिस का दावा है कि उनके पास पुख्ता सबूत मौजूद हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और कितने अभ्यर्थियों से ठगी की गई है। अभियुक्तों से पूछताछ में पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त अभियुक्तों द्वारा अभ्यर्थियों को धोखा देने की नीयत से परीक्षा में पास कराने का प्रलोभन देकर पैसों की मांग की गयी थी, यदि परीक्षार्थियों का परीक्षाओं में चयन स्वतः हो जाता तो अभियुक्तों द्वारा पैसे को अपने पास स्वयं रख लिया जाता और अभ्यार्थियों का चयन न होने की दशा में अभियुक्तो द्वारा पैसे को आगे की परीक्षाओं में एडजस्ट करने के नाम उन्हें अपने झांसे में लेने की योजना थी।
सरकार ने इस कार्रवाई को नकल माफिया पर बड़ी चोट बताया है। परीक्षा से पहले इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए एसटीएफ और पुलिस लगातार चौकसी बरत रही थी। प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के प्रलोभन में न आएं और यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति उनसे संपर्क करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
घनसाली।प्रसव के बाद अपनी जान गंवाने वाली अनीशा रावत के घर लगातार लोग परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। शनिवार को भिलंगना ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी भी तितराणा नैलचामी पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मुलाका...