Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

हंस फाउंडेशन द्वारा मातृ सेवा सप्ताह का आयोजन, सामाजिक सरोकारों से जुड़ी महिलाओं एवं आशा कार्यकत्रियों को किया गया सम्मानित ।

06-04-2022 06:16 PM

घनसाली, टिहरी

  विकासखंड भिलंगना के ब्लॉक सभागार में हंस फाउंडेशन द्वारा मातृ सेवा सप्ताह पर माता श्री राजराजेश्वरी जयंती पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया साथ ही क्षेत्र की सामाजिक सरोकारों से जुड़ी महिलाओं एवं आशा कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया।

 बुधवार को ब्लॉक सभागार में हंस फाउंडेशन द्वारा मातृ सेवा सप्ताह पर माता श्री राजराजेश्वरी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई जिसमें विशाल भंडारे का आयोजन किया गया साथ ही क्षेत्र की सामाजिक सरोकारों से जुड़ी महिलाओं एवं आशा कार्यकत्रियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने हंस फाउंडेशन का धन्यबाद करते हुए कहा है कि हंस फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से घनसाली क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से जनसेवा कर रहा है जिसके लिए फाउंडेशन बधाई का पात्र है उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा निरंतर क्षेत्र की गरीब, निराश्रित बालिकाओं की शादी में बहुत बडे योगदान के साथ ही गंभीर बीमारी से पीड़ित गरीब लोगों की मदद के लिए भी फाउंडेशन द्वारा समय समय पर सहयोग किया जाता रहता है और इसके साथ साथ फाउंडेशन द्वारा जो कार्य महिला सशक्तिकरण के लिए किया जा रहा वह बहुत ही काबिलेतारीफ है। हंस फाउंडेशन के जिला संयोजक केदार बर्त्वाल ने कहा है कि फाउंडेशन द्वारा समय समय पर क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमे निशुल्क नेत्र परीक्षण, सामान्य जांचे एवं औषधि वितरण भी किया जाता है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता,अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग डॉ0 मिनल गुलाटी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रीना जुयाल, प्रभारी बालविकास सुमित्रा पाठक, सदस्य क्षेत्र पंचायत विमला नेगी, सुषमा रावत,ममता नौटियाल,नीतू बुटोला, विमल बडोनी,कौशल्य जुयाल मीना थपलियाल, जिला संयोजक हंस फाउंडेशन केदार बर्त्वाल,आनन्द बिष्ट, चंद्रमोहन नौटियाल, कुशाल रावत, राजेन्द्र सजवाण, सीएम बिष्ट, दरमियान रावत सहित सैकड़ों आशा कार्यकत्री मौजूद थी।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...