Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव में हरेला महोत्सव।

18-07-2023 10:29 AM

प्रतापनगर, टिहरी:- 

टिहरी जनपद के प्रतापनगर स्थित फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव में हरेला लोकपर्व एवं लोक उत्सव सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। उसके साथ ही संपूर्ण महाविद्यालय परिवेश को हरीतिमा युक्त करने की शपथ ली गई. महाविद्यालय प्राचार्य विपिन शर्मा ने बताया कि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह दुनिया हरी-भरी बनी रहे इसके लिए संस्थान की पर्यावरण समिति द्वारा छात्र-छात्राओं से परामर्श एवं संवाद स्थापित किया गया, वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ विपिन कुमार शर्मा, डॉ भरत सिंह राणा, डॉ एस.के पांडे, प्रियंका डिमरी, डॉ. शुभम उनियाल, डॉ. मनवीर कंडारी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी वर्ग में प्रदीप रावत, अरविंद रावत, मकान लिंगवाल, मधु रावत, मनीषा रावत, सूरज रावत,लोकेंद्र पंवार आदि ने प्रतिभाग किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम पूरे सप्ताह भर सतत रूप से संचालित रहेगा.


ताजा खबरें (Latest News)

पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर
पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर 06-11-2025 08:48 PM

टिहरी गढ़वाल। घनसाली क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में उच...