ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




देवप्रयाग, टिहरी
मंगलवार शाम को हरियाणा से आया हुआ युवकों का दल जो श्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर संगम घाट देवप्रयाग पर स्नान हेतु रुका था। सांय करीब 4:00 बजे स्नान के दौरान उक्त दल का एक युवक स्नान करते हुए नदी में डूबने लगा ।
उक्त घाट पर तैनात टिहरी की जल पुलिस टीम द्वारा बिना देरी किए हुए अपनी जान की परवाह किए बिना त्वरित नदी में उतर कर उक्त युवक की जान बचाई गई।
जल पुलिस के इस सराहनीय कार्य की स्थानीय लोगों ने भर्शक सराहना की है और हरियाणा से आए युवकों के दल द्वारा टिहरी पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कोटि-कोटि धन्यवाद किया गया ।
डूबने से बचाए जाने वाले व्यक्ति का नाम मनीष पुत्र केहर सिंह निवासी ग्राम डूमरखा खुर्द थाना सदर नरवाना जिला जिंद हरियाणा उम्र 26 वर्ष है । रेस्क्यू पुलिस टीम में का0 राजेन्द्र सिंह, गोताखोर पीयूष (जल पुलिस देवप्रयाग)
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...