Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

गंगा में स्नान करते वक्त हरियाणा के संयुक्त कृषि निदेशक बहे, पुलिस SDRF द्वारा सर्चिंग जारी।

30-06-2023 08:48 PM

देवप्रयाग, टिहरी:-   

उत्तराखंड के देवप्रयाग में स्नान के दौरान हरियाणा के कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक के गंगा बह जाने की सूचना आई है। हादसा उस दौरान पैर फिसलने से हुआ, जब वह अपनी पत्नी के साथ गंगा में डुबकियां लगा रहे थे। जैसे ही हादसे की जानकारी मिली तो घटनास्थल पर हड़कंप मच गया।

निदेशक की तलाश के लिए एसडीआरएफ द्वारा लगातार गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है हरियाणा के कृषि विभाग में सेवारत और चंडीगढ़ निवासी संयुक्त निदेशक जगराज डांडी (54) अपनी पत्नी नीता व बेटी के साथ बीते बुधवार को ऋषिकेश घूमने आए थे

जानकारी के अनुसार जगराज देवप्रयाग स्थित संगम तट पर स्नान कर रहे थे कि अचानक इसी दौरान संगम तट पर उनका पैर जा फिसला और वे तेज गंगा के बहाव में बह गए। जिस समय हादसा हुआ, उस दौरान उनकी पत्नी साथ ही थींह। मौके पर चीख-पुकार मचा गई। रेस्क्यू टीम ने तलाश शुरू की, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarakashi: स्वच्छता को लेकर स्कूली छात्र छात्राओं ने निकाली जन जागरुकता रैली, चारधाम यात्रियों से भी की स्वच्छता की अपील
Uttarakashi: स्वच्छता को लेकर स्कूली छात्र छात्राओं ने निकाली जन जागरुकता रैली, चारधाम यात्रियों से भी की स्वच्छता की अपील 09-05-2025 04:27 PM

साभार:- वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा जिला गंगा समिति उत्तरकाशी के तत्वावधान में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं नगरपालिका क्षेत्र में अनिस्तारित कूड़ा, प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण तथा स्वच्छता जन जागरुकता हेतु एक...