Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

डॉ बने हैवान, ऑपरेशन से पहले ही ले ली मरीज की जान।

31-10-2022 02:23 AM

रुड़की, हरिद्वार:- 

  •  डॉ बने हैवान ऑपरेशन से पहले ही लेली मरीज की जान,सवाल पूछने पर मीडिया कर्मियों से भी की बदतमीजी
  •  रुड़की में भगवती अस्पताल में आज एक मरीज की जान डॉक्टरी की लापरवाही से चली गयी परिजनों का ऐसा आरोप है।

    बता दे कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के चावमण्डी में स्थित भगवती अस्पताल है जहां पर आज एक मरीज की जान डॉक्टरी की लापरवाही के चलते चली गयी परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन को कल ऑपरेशन कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज लगभग 11:30 बजे ऑपरेशन के लिए उन्हें ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया जहां वह एडमिट रूम से अपने आप चलकर गयी सभी जांचे उनकी हो चुकी थी उसके बाद डॉक्टरों का एक पैनल वहां पहुँचा और लगभग आधे घण्टे बाद परिजनों को बताया गया कि उनके मरीज की हार्टबीट बढ़ने के कारण मौत हो गयी जबकि परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उनके मरीज की जान गई है। वही जब परिजनों ने मीडिया को बुलाया और डॉक्टर से कहा कि उनके मरीज के साथ आधे घण्टे ऑपरेशन थियेटर में क्या क्या हुआ उसकी सीसीटीवी फुटेज उन्हें दी जाए तो डॉक्टर ने साफ इंकार करते हुए बोल दिया कि उनके यहां कैमरा नही है जब मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल पूछा तो डॉ आग बबूला हो गयी और मीडिया कर्मियों के साथ भी बदतमीजी से पेश आते हुए उन पर मारने के लिए चढ़ गई जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है वही परिजनों ने बताया कि वह पोस्टमार्टम कराने के बाद डॉक्टरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही कराने की मांग करेंगे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...