ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




टिहरी:-
उत्तराखंड सरकार पंचायती राज विभाग द्वारा टिहरी जनपद के 100 प्रधानों को जम्मू-कश्मीर के भ्रमण पर ले जाकर वहां के विकास और अन्य कार्यों से रूबरू करवाना था लेकिन टिहरी के प्रधानों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि....... भाइयों भ्रमण यह रूम में होगा या ग्राम पंचायतों में जाके पूछेगा तो यही कहना मेरे भाइयों हमने यही सीखा है कि गए और रूम पर बैठे रहे यही भ्रमण हुआ सभी लोगों का धन्यवाद।
प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने बताया कि टिहरी गढ़वाल पंचायती राज द्वारा ना कोई शेड्यूल ना कोई अच्छी व्यवस्था बस में राते कट रही, ना किसी जनप्रति निधि का कोई आइडेंटी कार्ड बना है, जनप्रतिनिधि जबसे जम्मू में आए हैं अपने कमरों में कैद हैं ना खाने की कुछ उचित व्यवस्था है और प्रशिक्षण के नाम पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई मीटिंग नहीं हुई है कि आगे का शेड्यूल क्या है कोई हमें समझाएगा कि चल क्या रहा है आखिर क्या हम यहां केवल कमरों में बैठने के लिए आए हैं या कुछ सीखने के लिए आए हैं मैं आप सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि से एवं अधिकारी एवं कर्मचारी गणों से यह जानना चाहता हूं कि क्या यही प्रशिक्षण है प्रशिक्षण ऐसा ही होता है क्या ? वहीं उन्होंने कहा कि जम्मू गए जिला टिहरी गढ़वाल के ग्राम प्रधानों की पीड़ा है ये। देखिए क्या ये सिर्फ बजट को ठिकाने लगाने के लिए किया जा रहा है। मार्च के महीने के आखिर में ऐसा कार्यक्रम रखना भी ठीक नहीं है। क्योंकि मार्च में वर्क लोड भी बहुत रहता है। ऐसे में जिन ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि इस समय भ्रमण कार्यक्रम में गए हुए हैं और ग्राम पंचायतों में आजकल मनरेगा के कार्य भी ठप पड़े हुए हैं जिस कारण सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम वासियों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...